back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के बिरौल में निजी जमीन पर हाई स्कूल भवन निर्माण की दे दी अंचल प्रशासन ने एनओसी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क से उत्तम सेन गुप्ता की रिपोर्ट बिरौल के रोहाड़ महमुदा पंचायत के महमुदा गांव में प्लस टू उच्च विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अंचल प्रशासन की लापरवाही से लंबित है।

 

इस भवन का निर्माण जिस भूमि पर होना है उस भूमि का कुछ हिस्सा निजी व्यक्ति के नाम से है। वहीं, उक्त भूमि से सटे मध्य विद्यालय संचालन किया जा रहा है। जहां प्लस टू विद्यालय भवन निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि है।

दरभंगा के बिरौल में निजी जमीन पर हाई स्कूल भवन निर्माण की दे दी अंचल प्रशासन ने एनओसी
दरभंगा के बिरौल में निजी जमीन पर हाई स्कूल भवन निर्माण की दे दी अंचल प्रशासन ने एनओसी

लेकिन स्थानीय राजनीति एवं अंचल कर्मचारी की मिली-भगत से एक व्यक्ति के पूर्वजों की भूमि को बिहार सरकार दर्शा कर अंचल कर्मचारी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर तत्कालीन सीओ ने उक्त भूमि का एनओसी देकर विद्यालय भवन निर्माण कार्य को बाधित कर दिया।

ग्रामीण महेश यादव ने देशज टाइम्स को बताया 
वर्तमान हाल सर्वे के आधार पर एवं नक्शा नजरिया का अवलोकन किए बगैर तत्कालीन सीओ बिरौल ने विद्यालय के नाम से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया। वहीं उक्त भूमि रैयती है। पुराना सर्वे भी रैयत के नाम से है।

महेश यादव ने बताया कि उक्त भूमि पर रैयत के पक्ष में लगान निर्धारण के अलावा अपर समाहर्ता, समाहर्ता का फैसला भी भूस्वामी के पक्ष में है। इन सभी साक्ष्य को लेकर रैयत की ओर से व्यवहार न्यायालय बिरौल में हकीयत बाद संख्या 136/15 दायर किया गया है जो न्यायालय में सुनवाई पर है।

ग्रामीणों का कहना है
कि मध्य विद्यालय परिसर में पर्याप्त भूमि रहने के बाद भी अंचल कार्यालय की ओर से रैयती भूमि का एनओसी दे देना विद्यालय भवन निर्माण पर ग्रहण लगाने के बराबर है। सीओ विमल कुमार कर्ण ने बताया कि यह इनके पदस्थापना से पूर्व का मामला है।

फोटो। यह रैयती भूमि है जहां अंचल कार्यालय ने दे दी एनओसी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें