बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। प्रखंड के सुपौल बाजार स्थित कबीर विद्यापीठ के संस्थापक सह भूमि दाता प्रोफेसर सुरज नायक के निधन पर बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया।
विद्यापीठ परिसर में आयोजित शोक सभा में संस्था के सदस्यों एवं बाजार के गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान लोगों ने स्व.नायक के जीवन कार्य पर अपना विचारों को रखा और संस्था के विकास के लिए संकल्प लिया।
मौके पर डॉ.शशिभूषण महतो,रमेंद्र मंडल,रजनी महतो, सनोज नायक,रामबाबू माहथा,विनय भुषण महतो, उपेन्द्र गाड़ा,विश्नाथ चौधरी,सज्जन महतो, विनोद चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।