
उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। कोविड 19 के तहत जारी सरकारी आदेश की अनदेखी करने वाले दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश सीओ ने थानाध्यक्ष को दिया है।
मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर बाजार से संबंधित है। जहां सीओ सतीश कुमार किरतपुर बाजार से गुजर रहे थे कि देखा कि कुंदन वस्त्रालय एवं रेडिमेड दुकान में दुकानदार से लेकर ग्राहक बिना मास्क के पाये गए।

सीओ ने दुकानदार चंदन कुमार से दुकान पर मास्क का उपयोग नहीं करने का वजह पूछा।इस बात पर कपड़ा दुकानदार ने सीओ के साथ अशोभनीय बर्ताव करते हुए मास्क उपयोग नहीं करने की बात कह डाली।
इधर महामारी एक्ट एवं सरकारी आदेश का उल्लंघन करने मामले को लेकर सीओ सतीश कुमार ने कपड़ा दुकानदार चंदन कुमार ने विरुद्ध जमालपुर थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है।
मालूम हो कि कोविड 19 संक्रमण को लेकर प्रखंड स्तर पर गाइडलाइन पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई थी।
You must be logged in to post a comment.