बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। एमएसयू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बिरौल एसडीओ आवास कार्यालय का घेराव किया। एमएसयू के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ आज अफसरशाही व भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इसमें पंचायत राज आसी के जन वितरण प्रणाली केंद्र का स्थाई समाधान, जनहित सुनवाई हेतू समय पर काउंटर खोलना, गौड़ाबौराम के प्रखंड कार्यालय हेतु स्थाई प्रबंध,सभी बंद पड़े हुए प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाना, राशन कार्ड निर्माण के नाम पर अवैध वसूली बंद हो, फसल क्षति आवंटन में पारदर्शिता लाना,सभी पंचायत भवन पर पंचायती कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करना मुख्य मुद्दा है।
इसके प्रति स्थानीय प्रशासन जनहित के लिए सजग नही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सूचना के बाद भी अनुमंडल पदाधिकारी पटना चले गए है। यह व्यवस्था समाज के अंतिम पंक्ति के जनसरोकार से दूर है। डीसीएलआर से वार्ता के उपरांत यह आश्वस्त किया गया कि जल्द ही आशी पंचायत में नए डीलर को टैग करके नए जन वितरण प्रणाली को सुचारु ढंग से किया जाएगा।
जनसंवाद हेतु अनुमंडल कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जाएगा। सभी बंद पड़े हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहल करते हुए दरभंगा सिविल सर्जन से संवाद कर स्थाई प्रबंध किया जाएगा।
राशन कार्ड निर्माण इंदिरा आवास निर्माण में बरती गई अनियमितता के विरुद्ध विभिन्न पंचायतों की यूनियन के माध्यम से सूची मांगी गई है और कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया गया है।
मौके पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, पूर्व दरभंगा जिला प्रवक्ता मोहित, प्रखंड अध्यक्ष गौड़ाबौराम अंजनी यादव, प्रखंड अध्यक्ष घनश्यामपुर गौतम कुमार,प्रखंड अध्यक्ष बिरौल नवीन सोनी,सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद अल्ताज समेत शुभम् कुमार,विकी कुमार,प्रदीप कुमार,नरेश कुमार,रूबल कुमार, दिलीप कुमार, उत्तम कुमार आदि मौजूद थे।