बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। बुधवार यानी 6 जनवरी का दिन बिरौलवासियों के लिए बेहद खास रहा। यह पहला सुनहरा अवसर था जब थाना परिसर में जिले के पुलिस कप्तान बाबू राम स्वयं इस क्षेत्र के क्राइम कंट्रोल से संबंधित (SSP Baburam kept diagnosing the problem of common people for two hours in Birol) समस्याओं को लेकर जनता के साथ दो घंटे तक रू-ब-रू होते रहे।
एसएसपी बाबूराम के इस जनता दरबार में उपस्थित रघुनाथ झा, डॉ. इफ्तिखार,अशर्फी दास, मनोज साह सहित कई लोगों ने पुलिस से जुड़ी समस्याओं को रखते हुए उसके निदान का (SSP Baburam kept diagnosing the problem of common people for two hours in Birol) आग्रह किया।
इस दौरान लोगों ने जहां शराब के अवैध बिक्री पर कंट्रोल होने की बात कही वहीं इसके होम डिलीवरी करने वालों के विरुद्ध पुलिस को सख्त होने की आवश्यकता है। एसएसपी बाबूराम ने लोगों से शराब के कारोबारियों की (SSP Baburam kept diagnosing the problem of common people for two hours in Birol) सूचना देने की बात जब लोगों से कही तो सभी लोगों ने इस पर चुप्पी साध ली और सारी जिम्मेदारी ग्रामीण पुलिस यानी चौकीदार पर थोप दिया।
इस क्रम में कुछ लोगों ने यह भी कहा, सूचना पर जब पुलिस कार्रवाई के लिए ज्यों ही थाना से प्रस्थान करती है तो इसकी सूचना शराब माफिया को होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर वरीय पुलिसअधीक्षक ने अपना (SSP Baburam kept diagnosing the problem of common people for two hours in Birol) सरकारी मोबाइल नंबर के साथ अन्य मोबाइल नंबर लोगों के साथ शेयर करते हुए शराब माफियाओं की जानकारी देने को कहा।
शराब माफियाओं के विरुद्ध समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गांव मे बैठक करने के लिए सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा को निर्देश दिया गया।
पुलिस कप्तान बाबू राम की ओर से आयोजित इस जनता दरबार से लोग इतने उत्साहित थे कि पुलिस कप्तान ने कहा कि अगर आप लोगों की इच्छा हो तो मैं महीने में (SSP Baburam kept diagnosing the problem of common people for two hours in Birol) दो बार यहां आ कर आप लोगों की बातों को सुन सकता हूं। इसके लिए लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह,अबुलहयात,शिवु झा सहित कई लोग मौजूद थे।