बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। एक दिन पूर्व बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर अवस्थित गेमन इंडिया सड़क निर्माण कंपनी के बंद पड़े सीमेंट गोदाम से पुलिस की ओर से बरामद किए गए 186 कार्टन विदेशी शराब के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह
ने बताया कि गिरफ्तार किये गए दो व्यक्तियों में एक सुपौल बाजार निवासी अरुण साह एवं दुसरा सोनपुर निवासी रामजी पासवान है जो शराब के करोबारी हैं।
बताया जाता है कि एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा बरामद किए गये 186 कार्टन विदेशी शराब के तस्करी में इन दोनों के अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं।
इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। वहीं एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने गेमन इंडिया के सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य लोगों से पूछताछ करने का निर्देश उन्होंने थानाध्यक्ष को दिया है।