बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर अवस्थित गेमन इंडिया सड़क निर्माण कंपनी के बंद पड़े अस्थायी प्लांट के सीमेंट गोदाम से सोमवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद (Uttarakhand made) किया।
पुलिस को यह सफलता चौकीदार अरुण मंडल
की ओर से दिये गए सूचना के आधार पर मिला है। एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह, पीएसआई मनीष कुमार, एएसआई जयगोविंद प्रसाद दल बल के साथ चिन्हित स्थल पर छापामारी की गई।
जहां बंद पड़े गोदाम का सघन खोजबीन शुरू किया। इस दौरान परिसर के पूर्वी हिस्से में बंद पड़े पुराने गोदाम को खोलवाने पर उसमे रखे उत्तराखंड निर्मित 186 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।
एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि बरामद किए गए कार्टून मे 750 एमएल का 27 बोतल,375 एमएल का 148 एवं 180 एमएल का 11बोतल कूल 186 बोतल से 1655.46 लीटर विदेशी शराब पाये गए। इधर भारी मात्रा में शराब बरामद करने के बाद तस्करों के धरपकड़ के लिए जगह जगह पुलिस छापामारी शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.