

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। मां सती सेवा संस्थान पड़री की ओर से आगामी 5 एवं 6 मार्च को सती हाई स्कूल के प्रांगण में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह (Vidyapati Memorial Festival) का आयोजन किया जा रहा है।
इसको लेकर आज सती पैरामाउंट एकेडमी पर संस्थान के सचिव रजनीश सुन्दरम की अध्यक्षता में सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया। इसमें आगामी कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाने के लिए चर्चा किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस क्षेत्र में मैथिली के प्रति जागरूकता है। इस कार्यक्रम में देश स्तर के मैथिली के गायक गायिका शामिल होंगे। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष सांसद गोपाल जी ठाकुर होंगें।
इसमें वरीय बिहार व भारत सरकार के मंत्री के आने की संभावना है। मौके पर हीरा ठाकुर,अरुण ठाकुर, गोपाल साहू, धीरज ठाकुर, भुवनेश्वर, कृष्णा, नीतीश, विक्रम, ललन जी, आलोक ठाकुर, निखिल ठाकुर, जसविंदर ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।








