‘At the stroke of the midnight hour… भारत | Darbhanga स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट l भारत भाग्य विधाता… जय हे @Independence Day Special…
Team
DeshajTimes.Com
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार (SSP Awakash Kumar) बुधवार को पहली बार बिरौल थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समिक्षा करते हुए शराब से संबंधित मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तार कर कांड का निष्पादन करने का निर्देश दिया।एसएसपी ने लंबित कांडों के संबंधित अनुसंधानकर्ताओं से बारी बारी से स्थिति की जानकारी लेते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिये।
SSP Awakash Kumar ने कहा –
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में लंबित 67 एस आर एवं 62 नन एस आर कांडों की समीक्षा करते हुए इसे जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में पाये गए त्रुटि मे सुधार करने का आदेश थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह को दिये। वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार (SSP Awakash Kumar) ने कहा कि थाना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि खास कांडों की समीक्षा की गई है।
उसमे संबंधित आईओ को अद्यतन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।थाना के संचिकाओं के रखरखाव आदि का निरीक्षण किया गया।
बिरौल पीएनबी बैंक मे हुए डकैती कांड की समीक्षा की गई है। जिसमें अनुसंधानकर्ता को आवश्यक निर्देश दिया गया है। मौके पर एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।