बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र सुपौल रामनगर पूर्वी टोला मे दो सहोदर भाईयों के बीच मारपीट के दौरान चाकूबाजी मे घायल हुए महिला की मौत रविवार को हो गई।
परिजनों ने शव को लेकर थाना पहुंच गए। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।जानकारी के अनुसार सुपौल रामनगर पूर्वी टोला मे मो.बेलाल और उसके बड़े भाई मो.मुन्ना शेख के बीच मारपीट के दौरान मुन्ना ने चाकू से अपने छोटे भाई की 40 वर्षीय पत्नी बचिया खातुन को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसे सीएचसी मे भर्ती कराया गया।
जहां से चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।लेकिन समाज के लोगों ने उसे स्थानीय स्तर पर समझौता करने की बात करते हुए जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक मे चल रहा था।
इसी बीच बचिया खातुन के पति बेलाल ने थाना में आवेदन देते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह ने बताया
पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि पूर्व में मो.बेलाल के द्वारा दिये गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।






