Darbhanga News| Bishanpur Police News| बिशनपुर पुलिस को मिली है कामयाबी…मगर…राज अभी राज को राज रहने दो…! जहां, दरभंगा के बिशनपुर थाना क्षेत्र के बघला कमलपुर में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो कट्टा के साथ एक चोरी की बाइक बरामद करते हुए अपराधी को दबोचा है। अपराधी गांव का ही जगन्नाथ यादव उर्फ डब्बू यादव बताया जाता है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर जिला मुख्यालय (Bishanpur Police of Darbhanga has got success, but refrained from telling) लाई है।
Darbhanga News|Bishanpur Police News| बिशनपुर थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष रेणु कुमारी का कुछ भी बताने से इनकार
जानकारी के अनुसार, वर्तमान माह में कई लूट की घटनाओं का उद्बोधन और लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने टीम गठित की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पूछे जाने पर बिशनपुर थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर गईं। वहीं, किसी भी तरह की गिरफ्तारी की बात नहीं कर रही हैं।