मई,3,2024
spot_img

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, सिकंदराबाद से पहुंची ट्रेन के पार्सल वैन में विस्फोट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा। स्थानीय दरभंगा रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां गुरुवार को सिकंदराबाद से दरभंगा जंक्शन पहुंची सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस के पार्सल वैन से उतारे गए पैकेट में ब्लास्ट हुआ है। बताया जाता है कि यह ब्लास्ट  रेडीमेड कपड़े के पैकेट में हुआ।

जानकारी के अनुसार, मौके पर जले हुए पैकेट को खोलकर उसमें से कपड़ों को निकाला गया तो कपड़ों के बीच से एक तकरीबन पचास एमएल का शीशे का एक छोटा बोतल मिला, जिसका ढक्कन विस्फोट में उड़ चुका है।

घटनास्थल पर समस्तीपुर से जीआरपी की टीम भी पहुंच चुकी हेै। विस्फोट हुआ पैकेट किसी मोहम्मद सुफियान के नाम से बुक होने के पश्चात दरभंगा जंक्शन पहुंचा है। इसकी विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, सिकंदराबाद से पहुंची ट्रेन के पार्सल वैन में विस्फोट

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| भट्ठी में सुलगी शहनाईं | मामा की शादी में आए 5 नौनिहाल भांजे झुलसे गैस की भट्ठी में...

आरपीएफ की पूरी टीम सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस की जांच में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे ही ट्रेन रूकी पार्सल वैन से सामानों का पैकेट उतारा जाने लगा। इसी बीच करीब दो घंटे बाद रेडीमेड कपड़ों के पैकेट में से एक पैकेट में विस्फोट हुआ।

इससे जंक्शन पर काफी देर तक अफरा-तफरी रही हालांकि किसी के हताहत या जख्मी होने या कोई क्षति या जानमाल के नुकसान का अभी तक कुछ पता नहीं है।  किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, सिकंदराबाद से पहुंची ट्रेन के पार्सल वैन में विस्फोटली। जीआरपी के एसपी अशोक कुमार, डीएसपी नवीन कुमार व थानाध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद समेत पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है।(Blast at Darbhanga station, blast in parcel van of train arriving from Secunderabad)

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| "...आशिकी के लिए"...दो बच्चों को छोड़, दो बच्चों को ले गई... लौटी ही नहीं...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें