जाले, देशज टाइम्स। मुर्गी के मारने के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में जाले रेफरल अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 70वर्षीय पिता समेत उसके तीन पुत्र की चिकित्सा रेफरल अस्पताल जाले में किया जा रहा है।
मामला कमतौल थाना क्षेत्र के मधोपट्टी बिसनपुर गांव की है। घटना के बाबत घायल वृद्ध मो. इसराइल ने बताया कि उसके घर में पाले गए मुर्गी को इसी के पड़ोसी मो. इलियास का बेटा मो. नूरानी की ओर से लगातार तीस मुर्गी को मार दिया गया।
इसी मामले को लेकर बीते गुरुवार को मो. इसराइल की पुतोहू इस मामले को लेकर पूछताछ करने गई थी तो मो. जब्बार का पुत्र गौहा आदि ने इनकी पुतोहू सहित घर की अन्य महिलाओं के साथ मारपीट की गई।
इस घटना की खबर चेन्नई में रह रहे उनके पुत्र मो. मुमताज एवम मो. मुस्ताक को दी। अपने बीबी की पिटाई की खबर पर वह बीते शनिवार को घर आया। वहीं, रविवार की अहले सबेरे जब वह अपने पड़ोसी के यहां घटना के बाबत पूछताछ को गया तो, तेज धारदार हथियार से हमला कर दोनो भाई को घायल कर दिया।
जब उसे बचाने गए पिता मो. इसराइल एवम भाई इरफान गया तो उसके ऊपर भी लाठी-डंडा-तलवार-रॉड आदि से हमला कर बुरी तरह सभी को घायल कर दिया। पीड़ित जब घायलावस्था में कमतौल थाना पहुंचे तो सभी को इलाज को लेकर रेफरल अस्पताल जाले भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक पीड़ितों की चिकित्सा रेफरल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में किया जा रहा है।
--Advertisement--