कमतौल, देशज टाइम्स। केवटी प्रखंड एवम् कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारूच पंचायत के वार्ड 10 में बीते 3मार्च की देर रात, पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है ।दोनो मामले की जांच पड़ताल सअनि विनोद कुमार सिंह कर रहे हैं।
एक पक्ष की ओर से स्थानीय स्व. रामाधीन चौधरी के पुत्र प्रवीण कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि पटना उच्च न्यायालय में लंबित पड़े दो मुकदमों से खुन्नस पाले पिंडारुच पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार झा सहित पांच नामजदों ने बीते 3 मार्च की रात वादी के घर के सामने सड़क पर घेर कर बुरी तरह पीटा।
वहीं, बचाव करने आई वादी की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर गले से मंगलसूत्र निकाल लिया एवम् वादी की माता एवम् पत्नी को भी पीटा। इतना ही नहीं वादी के घर में भी घुसकर तोड़फोड़ की है।
वही दूसरे पक्ष के तरह से पिंडारुच पंचायत के वर्तमान मुखिया गोपाल कुमार झा ने आरोप लगाया है कि बीते 3 मार्च की रात स्थानीय स्थानीय नुनु जी के घर से भोज खाकर, बुलेट बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे कि स्थानीय रामाधीन चौधरी के पुत्र प्रवीण कुमार चौधरी ने अपने पांच छह साथियों के साथ, अपने घर के सामने पथ पर घेर कर बुरी तरह हमला कर दिया। ईंट, पत्थर बरसा कर जख्मी करते हुए बुलेट बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। स्थानीय लोगों की पहल पर जान बची है।