सतीश झा। बेनीपुर। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा के अध्यक्षता में 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर बैठक हुई। इसमें 9-11 लिंगानुपात वाले बीएलओ को विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने कहा कि 1 जनवरी 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नए मतदाता का नाम प्रपत्र 6 की ओर से जोड़ने के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने प्रपत्र 7 के माध्यम से मृत मतदाताओं का नाम विलोपन करने एवं प्रखंड बार 80 या 80 से ऊपर आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान केंद्र बार बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कराने की बात कही। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर झा सहित अन्य बी एल ओ उपस्थित थे।