
केवटी। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख जिवछी देवी ने की।
बैठक के दौरान सभागार का एसी खराब होने और कम संख्या में लगे छत के पंखों से गर्मी से निजात न मिलने के कारण सदस्यों और अधिकारियों को परेशानी हुई। इससे नाराज होकर सदस्यगण बैठक के दौरान बार-बार शोर मचाते और पसीना पोछते देखे गए।
बैठक का ‘ एजेंडा ‘
बैठक आठ माह बाद हुई थी और इसमें विगत बैठक के निर्णयों का पालन न होने को लेकर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई।
बीडीओ सुश्री रुखसार ने पिछली बैठक के निर्णयों की पुष्टि की।
इस बैठक में कुल 15 एजेंडों पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल थे:
15वीं वित्त आयोग एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग की योजनाओं का वितरण
आंगनबाड़ी, मनरेगा, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि और किसानों की समस्याएं
नदी एवं निजी तालाब में छठ घाट निर्माण
प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग
सदस्यों के प्रस्ताव और शिकायतें
सदस्यों ने योजनाओं के वितरण में समानुपात की कमी और एनओसी देर से मिलने की शिकायत की।
आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, कृषि और विभागीय समस्याओं को भी उठाया गया।
अधिकारियों ने अपने स्तर पर समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास प्रस्तुत किए।
नए पदाधिकारियों का कराया परिचय
बीडीओ सुश्री रुखसार ने सदस्यों को नए पदाधिकारियों से परिचित कराया, जिनमें शामिल हैं:
कृषि पदाधिकारी: इशानी मिश्रा
पीएचईडी विभाग के जेई: पायल
सीडीपीओ: सारिका कुमारी
पशुपालन पदाधिकारी: डॉ. कृष्ण कुमार
इसके अलावा बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार, बिजली विभाग के जेई कमलेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी सह बीईओ करिमा फिरदौस और विभिन्न पंचायतों के मुखिया व सदस्य उपस्थित थे।