मई,12,2024
spot_img

Darbhanga News| Biraul News| लाश से रिसते खून…धाव ताजा है…अस्मत की खेती में पड़ी अनजान

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Biraul News| लाश से रिसते खून…धाव ताजा है…अस्मत की खेती में पड़ी अनजान जहां बिरौल में महिला सशक्तीकरण पर अपराध ने धावा बोल दिया। मक्के की खेत से खून रिसती लाश…अनजान। शिक्षिका की बहन से छेड़खानी। महिलाओं पर दो वारदातों की पड़ताल में जुटी बिरौल पुलिस। फिलहाल, उस अज्ञात लाश की शिनाख्त में जुटी है।

Darbhanga News| Biraul News|जहां, सिर, आंख और पैर पर जख्म से रिस रहा खून, मानो, कोई बगलगीर की वारदात हो

जहां, सिर, आंख और पैर पर जख्म से रिस रहा खून, मानो, कोई बगलगीर की वारदात हो। लाश से रिसते खून मतलब धाव ताजा है। यह तभी संभव है, जब कोई अगल-बगल के गांवों में वारदात को अंजाम देने के बाद शव को मकई की खेत में लाकर छुपाया गया हो या फिर, वहां उसी खेत में महिला से उसके अस्मत की खेती की गई हो।

Darbhanga News| Biraul News| अनजान लाश की शिनाख्त में पुलिस, खुद लाश दे रही गवाही

फिलहाल, जमालपुर थाना के जग्सो गांव के ईंट-भट्‌टा के पास से मकई की खेत में मिली अनजान लाश की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है, ताकि हत्या की असली वजह पता चले। वैसे, मारपीट की बात तो साफ है ही। उसके साथ अत्याचार हुए। इसकी गवाही खुद लाश दे रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Keoti News| 12 साल की नाबालिग का अपहरण, केवटी पुलिस का एक्शन, मां बोली, धमकी देता है, तेरी बेटी को बेच दूंगा...

Darbhanga News| Biraul News| जद में अस्मत से खिलवाड़ भी उसी एंगिल के साथ बीच में है, जहां जख्म हरे हैं

लेकिन, जद में अस्मत से खिलवाड़ भी उसी एंगिल के साथ बीच में है, जहां जख्म हरे हैं। खेत में यूं लाश लाकर फेंकने के कई और चिह् आसपास नहीं मिले हैं। या पुलिस के अनुसंधान के केंद्र में हैं। फिलहाल, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी की पैनी नजर पूरे मामले पर है। खुलासा तो जल्द होगा ही, यह तय है।

Darbhanga News| Biraul News| बलिया रोड से सब्जी लाने गई युवती से छेड़खानी

वहीं, बलिया रोड से सब्जी लाने गई युवती से छेड़खानी की वारदात शर्मसार करती है। बलिया रोड बंधक बैंक के नजदीक से सब्जी मंडी पुल तक अश्लील हरकत की कोशिश हुई। स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। इसके बाद मनचले वहां से भागे। पुलिसिंग तेज करने की जरूरत है। खासकर भीड़ भाड़ इलाके में जहां मनचले मंडराते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News : Khajauli News : तेज रफ्तार हाइवा ने दंपती को कुचला, पत्नी की मौत, पति नाजुक

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें