back to top
17 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| देखें…Video| नाव डूबी, 7 बचे, एक युवक राजा अब भी लापता, कैंप कर रहे SDO Umesh Kumar Bharti, देखें… Video |

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| देखें…Video| नाव डूबी, 7 बचे, एक युवक अब भी लापता, कैंप कर रहे एसडीओ उमेश कुमार भारती, देखें… Video | जहां, गोलमा डीह से गोलमा घाट के बीच गुरूवार को हुए बड़े नाव हादसे से पूरा इलाका बाढ़ आने से पहले ही सकते में है। जहां, कोसी उपधारा में डूबी नाव में युवक के  लापता होने और खोजबीन के बीच उम्मीद की आस लगाए परिजन बार-बार पानी में अक्स खोज रहे।

जहां, पानी से ग्रामीणों ने दो बाइक तो निकाल ली। लेकिन, लापता युवक गोलमा गांव के बिन्देश्वरी राय के पुत्र 24 साल के राजा कुमार राय का अब तक कुछ अता पता नहीं है। देखें…Video|

फिलहाल, हादसे के बाद एसडीओ उमेश कुमार भारती, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ गोपाल पासवान, तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से लापता युवक की तलाश कराने में जुटे हैं। जहां, तिलकेश्वर पंचायत के गोलमा गांव से होकर गुजरने वाले कोसी नदी के उपधारा में दोपहर नाव हादसा हो गया। मौके पर विधायक अमन भूषण हजारी, सीओ श्री पासवान ने घटना को लेकर खगड़िया जिला से एनडीआरएफ की टीम को बुलाई है। खोज तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Preyansh और Yuvraj को देश का दिल से सलाम, बनें National Karate Championship के पदक विजेता, चमकाया नाम, Bihar को दिलाए दो मेडल, Coach Mukesh Mishra बोले — “I am proud of my boys! ”

वहीं, सीओ गोपाल पासवान ने सीएचसी से कहा है कि घटना स्थल पर पहुंचे। नाव हादसे में अगर किसी को कोई मेडिकल की जरूरत पड़े तो तत्काल उपचार मुहैया कराएं। सीएचसी के डॉ. ज्ञानेश पाठक, हेल्थ मैनेजर लोकेश कुमार समेत एलटी संगीत कुमार सहित मेडिकल टीम घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार गोलमा गांव के बीचों बीच वर्षों से कोसी नदी की उपधारा बहती है। इससे गांव दो भागों में बंटा है। गोलमा डीह गांव के लोगों को मुख्य सड़क पर आने के लिए इस उपधारा में नाव से पार करना पड़ता है।

करीब 11.30 बजे एक नाव पर दो बाइक सहित आठ ग्रामीण उपधारा पार कर रहे थे। बताया जाता है कि नाव में पहले से ही पानी था। तेज धार जैसे ही नाव पहुंची नाविक का संतुलन बिगड़ गया। फिर वह डूब गई। स्थानीय गोताखोर लगाता युवक की तलाश में जुटे हैं।

जरूर पढ़ें

हर दिन 2 मापी और सुबह 7 बजे से कैंप – Darbhanga में किसानों के लिए प्रशासन का नया प्लान, अब लटकेंगे नहीं, 7...

दरभंगा DM का बड़ा ऐलान: लापरवाह कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, किसान निबंधन होगा...

बच्चों के लिए थी अहम बैठक, लेकिन बेनीपुर में नेता नदारद! कार्यक्रम 3 महीने टला

बेनीपुर में बाल संरक्षण समिति की बैठक बगैर कोरम के स्थगित, जनप्रतिनिधि रहे नदारद!...

Darbhanga के बेनीपुर में धान और CMR में बड़ा गड़बड़झाला! SDM की जांच में सामने आया बड़ा फर्क

बेनीपुर राइस मिल पर जब पहुंचे SDM! धान और CMR में बड़ा गड़बड़झाला उजागर।...

नशे की लत, सल्फास का पैकेट और ‘ परिवार ‘ में आत्महत्या की तीसरी घटना, Darbhanga से बड़ी ख़बर, क्या है पूरा मामला?

प्रभाष रंजन, दरभंगा | लहेरियासराय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 स्थित रामबाग मोहल्ला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें