दरभंगा के तार बीपीएससी पेपर लीक कांड (Bpsc Paper Leak Case) से जुड़ गए हैं। पहले पटना और अब दरभंगा से इस तार के जुड़ने से जांच एजेंसिंयों की एंट्री दरभंगा में हो चुकी है। अबतक की जानकारी में, दरभंगा के हॉट स्पॉट से हुआ था Bpsc Paper Leak Case में इंटरनेट का इस्तेमाल। जीमेल अकाउंट के लपेटे में दरभंगा के दो भाई रिजवान और आफताब आ चुके हैं। इनसे पटना की तीन सदस्यीय जांच टीम लंबी पूछताछ की है। पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें : हमारे पास भी है बंद फव्वारा…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
बीपीएससी पेपर लीक कांड (Bpsc Paper Leak Case) को लेकर राज्य के कई इलाकों में जांच एजेंसियों की छापेमारी चल रही है। अब इस कांड के तार दरभंगा से जुड़े हैं। यहां से एक जीमेल अकाउंट बनाकर पेपर लीक कराने में उसका इस्तेमाल किया गया है। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई, पटना की तीन सदस्यीय टीम ने दरभंगा ( EOU Raid In Darbhanga ) में छापेमारी की।
टीम ने नगर थाना क्षेत्र के लालबाग में अंसारी टोला के मो. रिजवान और उसके भाई मो. आफताब से कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही। छापेमारी के समय रिजवान घर पर मौजूद था लेकिन आफताब घर से बाहर किसी शादी समारोह में गया था। बाद में उसे बुलाकर पूछताछ की गई। टीम ने आफताब का मोबाइल जब्त कर लिया है।
ईओयू की जांच में पता चला है कि बीपीएससी पेपर लीक किए जाने के समय आफताब के मोबाइल का उपयोग पेपर को इधर-उधर भेजने में किया गया था। साथ ही उसके घर के इंटरनेट का भी इस्तेमाल किया गया है. आफताब के मोबाइल से कई सुराग मिले हैं। बताया जाता है कि आफताब के हॉटस्पॉट से जीमेल एकाउंट बनाया गया था. उसका पेपर लीक में इस्तेमाल हुआ था। ईओयू की टीम मोबाइल जब्त कर ले गई।
यह भी पढ़ें : हमारे पास भी है बंद फव्वारा…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
आफताब ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की तीन सदस्यीय टीम ने उसके मोबाइल की जांच की और कुछ तस्वीरें दिखा कर उससे पहचान करवाई। आफताब ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई की जांच में पता चला है कि उसके हॉट स्पॉट से इंटरनेट का इस्तेमाल कर एक जीमेल अकाउंट बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल पेपर लीक में हुआ है। हालांकि आफताब ने कहा कि उसे इसके बारे में कुछ भी नहीं मालूम है। उसने आर्थिक अपराध इकाई की टीम का जांच में सहयोग किया। उसने कहा कि टीम ने मंगलवार को उसे पटना बुलाया है और उसका मोबाइल वापस करने को कहा है।
वहीं, आफताब के भाई रिजवान ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उससे भी पूछताछ की और परिवार के लोग क्या-क्या करते हैं, इसकी जानकारी ली। उसने कहा कि पूछताछ के समय आफताब घर पर नहीं था। उसे फोन करके बुलाया गया।
आठ मई को हुए पेपर लीक के मामले के मास्टरमाइंड पिंटू यादव के पटना के लोहानीपुर स्थित किराए के मकान में कंट्रोल रूम में मिले दस्तावेजों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना और आसपास के जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कड़ी में टीम शनिवार की रात दरभंगा पहुंची थी।
यह भी पढ़ें : हमारे पास भी है बंद फव्वारा…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ