दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। ट्रक के धक्के से जय की मौत मामले में जय के बड़े भाई बिरजू पासवान ने अपनी बात कही है। उसने कहा कि वह अपने भाई की हत्या कैसे और क्यों करेगा। जिसे बचपन से गोद में खिलाया उसकी हत्या की वह सोच कैसे सकता है। यह आरोप झूठा है। उसे फंसाने की (Brother now says big thing about Jai’s death in Darbhanga) साजिश है।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास ट्रक के सामने धक्का देने से हुई जय कुमार पासवान की मौत में फिर एक नया मोड़ आ गया है। दिन प्रतिदिन मामला उलझता जा रहा है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
जानकारी के अनुसार, बुधवार को मृतक जयकुमार के बड़े भाई बिरजू पासवान ने कहा कि पुलिस ने जिस चिंटू पासवान को गिरफ्तार किया है वह झूठ बोल रहा है। उसका बयान झूठा है। अगर बिरजू के बयान को माने कोई वह बड़ा भाई है जबकि अर्जुन पासवान छोटा भाई है।
वहीं उसने बताया कि जय कुमार उसके पिता मंगल पासवान को भटकता हुआ मिला था जिसे उन्होंने पालन पोषण करके बड़ा किया।हमलोग उसे छोटे भाई की तरह मानते थे। अब आप ही बताइए जिसे हमलोग बचपन से साथ रहे खेले और साथ खिलाये उसे मारने की कैसे सोच सकते है।
आगे उसने कहा कि घटना के दिन उन्हें कमर में दर्द की शिकायत थी जिस कारण वह घर पर ही थे। शाम को हमने ही उसे पैसा देकर बाजार से सब्जी लाने के लिए भेजा था। लेकिन कुछ देर बाद चौक पर से एक व्यक्ति ने आकर कहा कि जय की मौत ट्रक की ठोकर लगने से हो गई है।
हम उसी समय जाकर सड़क पर देखे तो उसका शव पड़ा हुआ था। उसने सीधे तौर पर चिंटू द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा करार दिया। हमको तो विश्विद्यालय थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज दिखलाया तो हमलोग नहीं पहचान पाए लेकिन मुहल्ला वालों ने उसे पहचान लिया।
इसके बाद मुहल्ला वासियों ने पंचायत बुलाया और उस पंचायत के दौरान लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। तब पता हमलोग को लगा चिंटू पासवान ने जय को ट्रक के सामने धक्का दिया है जिससे उसकी मौत हो गई है।
हालांकि पुलिस ने घटना के दिन जो प्राथमिकी अर्जुन पासवान के आवेदन पर दर्ज किया था उसमे दुर्घटना से मौत का ही जिक्र किया था। लेकिन अब इस मामले में चिंटू पासवान की गिरफ्तारी के बाद भी कोई नया प्राथमिकी नही दर्ज किया गया है।
हालांकि सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा है कि इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों के विषय मे भी जांच की जा रही है, जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जाता है घटना के समय मौजूद सभी लोग नशा में घटना को अंजाम दिया है।