

Darbhanga News| Darbhanga News| Darbhanga में सिकुड़ती सड़कें अब खुले में ले सकेंगी सांसें, अतिक्रमणकारियों पर चला Bulldozers@Fine@Big Action। जहां, हाजमा चौक से सदनगर तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
नगर निगम की ओर से चार अतिक्रमित दुकानदारों से आठ हजार रुपए फाइन भी काटा गया है। जहां, हाजमा चौक के पास ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार, Traffic sho Darbhanga Kumar Gaurav समेत निगम कर्मी मौजूद थे।
Darbhanga News|अतिक्रमण हटाना है। यह बात एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दरभंगा आते ही तय कर दिया था
जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाना है। यह बात एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दरभंगा आते ही अपनी प्राथमिकता में तय कर दिया था। इसका परिणाम अब सामने आने लगा है। जहां, जिला मुख्यालय समेत अन्य मुख्य मार्गों पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर की सनसनाहट स्पष्ट सुनाई पड़ने लगी है।
Darbhanga News| शहर में सालों से अतिक्रमणकारी जमे हैं।
वैसे भी, शहर में सालों से अतिक्रमणकारी जमे हैं। इनके पांव बड़े लंबे है। लगातार इनपर एक्शन होता रहा। बार-बार यह पसरते गए। जहां, लोगों की समस्याओं से दो-चार होने वाला कोई नहीं था। लेकिन, अब, न्याय का भरोसा शहरवासियों में जगा है। जहां, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के तौर पर एक युवा और कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी सामने हैं।
Darbhanga News| नतीजा दिखेगा। आवागमन के रास्ते खुलेंगे। लोगों की परेशानियों पर विराम लगेगा।
नतीजा दिखेगा। आवागमन के रास्ते खुलेंगे। लोगों की परेशानियों पर विराम लगेगा। अब यह तय माना जा रहा। जहां, जाम की खुलेआम समस्या को प्रशासन ने गंभीरता से ले लिया है। इसका खामियाजा अब अतिक्रमणकारी भुगतेंगे।
Darbhanga News| नतीजा दिखेगा। आवागमन के रास्ते खुलेंगे। लोगों की परेशानियों पर विराम लगेगा।
दोनार चौक पर पसरे सड़क किनारे बड़े-बड़े शो रूम से लेकर आम दुकानदारों की अतिक्रमण की पैठ में अब सीधा बुलडोजर घुसपैठ करेगा। नतीजा, अब सुबह से दोपहर और शाम में जाम लगने की समस्या से निजात मिलेंगी। दोनार चौक समेत मिर्जापुर, मौलागंज, हसनचक, आयकर चौराहा, बेला, लहेरियासराय, लोहिया चौक सहित स्टेशन रोड समेत छोटे-बड़े सभी माेहल्लों की सड़कों से दुकानदारों की अतिक्रमण अब बुलडोजर में राख होंगी।
Darbhanga News| तय है। सिकुड़ती सड़कें अब खुले में ले सकेंगी सांसें।
तय है। सिकुड़ती सड़कें अब खुले में ले सकेंगी सांसें। आवागमन और आम लोगों की परेशानी जल्द होंगी दूर। चलेगा फुलडोज बुलडोजर। क्योंकि, अब नगर आयुक्त कुमार गौरव भी एक्शन में हैं। लगातार नालों की सफाई के बीच अतिक्रमण अभियान चलेगा। सख्ती से इसे लागू किया जाएगा।








