जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी ने पड़ोसी नानपुर थाना क्षेत्र, सिरसी गांव के विनय मिश्रा के पुत्र निखिल मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का आवेदन थाना में दिया है।
दुकान से सामान खरीदा, लेकिन..
आरोपियों ने देर रात राधा देवी के दुकान से सामान खरीदा, लेकिन भुगतान मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की।
लूट लिए 5,000, पिस्तौल निकालकर जान से मारने की दी धमकी
राधा देवी ने जब पति को बचाने पहुंची, तो आरोपी ने उसका कपड़ा फाड़कर मंगलसूत्र छीना और दुकान से लगभग 5,000 रुपये लूट लिए।
जाते समय आरोपी ने पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने मामला दर्ज कर एसआई शिवजी कुमार सिंह को जांच सौंपी।