फोटो कैप्शन : जाले के दोघरा महावीरी झंडा महोत्सव के दौरान हुए उपद्रव के बाद बीडीओ की ओर से दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए,दोघरा स्थित महावीरी झंडा महोत्सव स्थल पर धरना दूसरे दिन भी जारी है,पढ़िए पूरी रिपोर्ट
जाले, देशज टाइम्स। बीते एक नवंबर को दोघरा लतरहा महावीरी झंडा महोत्सव में हुए उपद्रव मामले में बीडीओ दीनबंधु दिवाकर की ओर से दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर दोघरा महावीरी झंडा महोत्सव स्थल पर स्थानीय नागरिकों का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है।
धरना प्रदर्शन के समर्थन में शुक्रवार को दूसरे दिन भी दोघरा लतराहा बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा। साथ ही, धरना स्थल पर पहुंच कर धरणार्थियों की मांगों के समर्थन में बैठे।
वहीं, ठंड के बाबजूद धरना स्थल पर धरणार्थी सैकड़ों की संख्या में पूरे रात धरना स्थल पर डटे हुए हैं। धरणार्थियो का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र कुमार एवम पवन मेहता ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते 1 नवंबर को आयोजित 67 वीं महावीरी झंडा महोत्सव के दौरान आपस में हुई झड़प के घंटों बाद बीडीओ दीनबंधु दिवाकर एवम थानाध्यक्ष महोत्सव स्थल पर पहुंचकर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट की।
वहीं, निर्दोष लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया है। जब तक इन निर्दोष लोगों के ऊपर कराए गए प्राथमिकी वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
दूसरी ओर, बीडीओ दीनबंधु दिवाकर ने कहा है कि झंडा महोत्सव में पहुंचे उपद्रवकारियो ने उनकी सरकारी गाड़ी पर हमला कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया। वही स्थानीय थाना चौकीदार एवम पुलिस जवानों के साथ अन्य महावीरी झंडा पर पत्थरबाजी कर कई जवानों को घायल किया था।
वहीं, गुरुवार को दोघरा हाट पर धरना आयोजित कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने इस आलोक में जिला पदाधिकारी को इस आलोक में प्रतिवेदन भेजा है। पढ़िए प्रतिवेदन में क्या है…