बेनीपुर। स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रणव कुमार भारती का विदाई समारोह का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दरभंगा विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।
मिथिला परंपरा के अनुसार जिला जज ने पाग चादर व माला पहनाकर श्री भारती को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदा किया। ज्ञात हो कि श्री भारती ने वर्ष 2019 में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में अपना योगदान बेनीपुर न्यायालय में दिया था। वर्ष 2020 में यही उनकी प्रोन्नति एसीजेएम के पद पर हुआ था।
वर्तमान में उनका स्थानांतरण निबंधक, भू-अर्जन, पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्राधिकार, दरभंगा के रूप में हुआ है। मौके पर एडीजे वन अविनाश कुमार, एडीजे टू कृष्ण गोपाल, एसीजेएम अमित आनंद, एसडीजेएम प्रमोद रंजन, मुंसिफ अभिषेक आनंद और न्यायिक मजिस्ट्रेट मो. फहद हुसैन सहित सभी न्यायिक कर्मी मौजूद थे।
दूसरी ओर अधिवक्ता संघ भवन में भी स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारी भारती के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चक्रपाणि चौधरी, सचिव सुशील कुमार चौधरी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए अग्रिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्वतंत्र कुमार मिश्र, रामचंद्र यादव ,देवेंद्र यादव, भोला ठाकुर, नवीन कुमार ठाकुर, गोविंद झा, राम मोहन झा सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।