दरभंगा: सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने कार्यभार संभालते ही महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विकास को लेकर तेज़ गति से पहल शुरू कर दी है।
शत-प्रतिशत उपस्थिति और नैक मूल्यांकन पर फोकस
प्रो. मिश्र ने कॉलेज की गरिमा बनाए रखने के लिए कक्षाओं में 100% छात्र-छात्रा उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले NAAC मूल्यांकन (तीसरे चरण) में बेहतर प्रदर्शन उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में है।
शिक्षकों के बाद शिक्षकेत्तर कर्मियों से संवाद
विभागाध्यक्षों और शिक्षकों के साथ बैठक करने के बाद, सोमवार को उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से मुलाकात की।
बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा –
“कर्मचारी महाविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ हैं और महाविद्यालय की प्रगति में सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा।”
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
परीक्षा भवन में आयोजित बैठक में ये कर्मचारी मौजूद रहे: शिव शंकर झा, आदित्यनाथ झा, डॉ. रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा, राधेश्याम झा, अनुपम कुमार झा, उमेश कुमार ठाकुर, सतीश कुमार, पवन कुमार ठाकुर, लीला कुमारी, सिंदु कुमारी, जरीना खातून, ज्योति कुमारी सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मी।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रतियोगिताओं की शुरुआत
कार्टूनिंग प्रतियोगिता – ‘पृथ्वी बचाओ’ थीम
भारत के स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्षगांठ के अवसर पर सीएम साइंस कॉलेज में सोमवार से विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।
भौतिकी विभाग की शिक्षिका डॉ. रश्मि रेखा के संयोजन में कार्टूनिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने ‘पृथ्वी बचाओ’ थीम पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
अन्य प्रतियोगिताएं और विषय
मिथिला चित्रकला – संयोजक: डॉ. अजय कुमार ठाकुर
स्केचिंग – संयोजक: डॉ. रवि रंजन
मेहंदी कला एवं रंगोली – संयोजक: डॉ. निधि झा और डॉ. सुषमा रानी
निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता – विषय: “विकसित भारत की संकल्पना @ 2047”, संयोजक: डॉ. दिनेश प्रसाद साह एवं डॉ. युगेश्वर साह
पुरस्कार वितरण
इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।