उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के तत्वावधान में विद्युत कार्यालय बिरौल में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्युत उपभोक्ता से संबंधित सभी प्रकार के शिकायत और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
विभागीय कनीय अभियंता सर्वजीत चौधरी ने बताया कि शिविर में विद्युत विपत्र में सुधार, मीटर बदलने, बिजली की आपूर्ति संबंधित समस्या,नया कनेक्शन लेने, पुनः समायोजन तथा कनेक्शन का स्थानांतरण सहित अन्य समस्या का समाधान विशेष शिविर में किया जाएगा।
उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को अपनी समस्या को त्वरित निष्पादन हेतु विशेष शिविर में भाग लेकर परिवाद दायर करने का अपील की। कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदन का सीघ्र निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने लोगों को इसका लाभ उठाने का अपील किया।