दरभंगा, 09 दिसम्बर, 2024| 11 दिसंबर को Quest alliance की ओर से हीरो मोटो कॉर्प, नीमराना राजस्थान, हैवेल्स इंडिया, अलवर राजस्थान और सोना BLW, गुरुग्राम हरियाणा के लिए अप्रेंटिसशिप और FTC जॉब के लिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा परिसर में निर्धारित किया गया है।
इसमें सभी ट्रेड के आईटीआई पास आउट(सिफ कंप्यूटर रिलेटेड ट्रेड छोड़ के) कैंडिडेट्स कैंपस में भाग ले सकते हैं। (सभी कंपनी का मापदंड और स्टाइपेंड अलग-अलग है।
आईटीआई पास (एनसीवीटी/एससीवीटी) उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता-10वीं पास/12वीं पास के साथ-साथ आईटीआई पास पुरूष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए),उम्र-18 से 30 वर्ष निर्धारित है।
उम्मीदवार का चयन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू साक्षात्कार 11 दिसंबर (पूर्वा. 10ः00 बजे से) किया जाना है। अप्प्रेन्टिसशिप-सभी कंपनी का स्टाइपेंड अलग-अलग है। साथ ही, कैंटीन, यूनिफॉर्म, मेडिकल/ ग्रुप इंश्योरेंस (कम्पनी के नियमानुसार)दिया जाएगा, कार्य अवधि-08 घंटे,योग्य उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिसिप/ FTC जॉब प्रशिक्षु के तौर पर किया जायेगा।
उक्त अवधि में अभ्यर्थी को निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के पश्चात् उनके प्रदर्शन के आधार पर नियोक्ता कंपनी की ओर से प्रमाण पत्र के साथ-साथ स्थायी नियुक्ति का अवसर भी प्रदान किया जा सकता है।
चयन कम्पनी के सेवा शर्ताें के अनुसार किया जाएगा। उम्मीदवार अपने स्तर से संतुष्ट होकर हीं नियोजन प्रक्रिया में भाग लें।