back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Kumbh Special Train: दरभंगा और मधुबनी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! महाकुंभ के लिए पकड़िए ये रेलगाड़ी

spot_img
Advertisement
Advertisement

Kumbh Special Train: दरभंगा और मधुबनी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी!
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh) को ध्यान में रखते हुए बिहार से विशेष ट्रेनों (Special Trains) का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने इस मेला के लिए दरभंगा और जयनगर से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों (Kumbh Mela Special Trains) की घोषणा की है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

05285/05286 जयनगर-झूंसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन जयनगर से झूंसी (Jaynagar to Jhunsi) के बीच संचालित होगी।

प्रस्थान और आगमन समय (Departure and Arrival Timings)

  • गाड़ी संख्या 05285:
    जयनगर से 10, 24 और 31 जनवरी तथा 28 फरवरी को रात 23:50 बजे प्रस्थान करेगी।

    • दरभंगा (Darbhanga): अगले दिन 01:00 बजे
    • मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur): 03:30 बजे
    • हाजीपुर (Hajipur): 04:35 बजे
    • वाराणसी (Varanasi): 12:40 बजे
    • झूंसी (Jhunsi): 15:45 बजे
  • वापसी गाड़ी संख्या 05286:
    झूंसी से 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी और 01 मार्च को शाम 17:45 बजे प्रस्थान करेगी।

    • वाराणसी: 21:05 बजे
    • अगले दिन सुबह 10:15 बजे जयनगर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga में हादसे वाली तस्करी?...खून से लथपथ बुजुर्ग, उधर शराब, 'हड़बड़ी में गुड़गोबर'

05295/05296 दरभंगा-झूंसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन दरभंगा से झूंसी (Darbhanga to Jhunsi) के बीच चलेगी।

प्रस्थान और आगमन समय (Departure and Arrival Timings)

  • गाड़ी संख्या 05295:
    दरभंगा से 25 जनवरी, 15 और 22 फरवरी तथा 01 मार्च को रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी।

    • समस्तीपुर (Samastipur): 22:30 बजे
    • मुजफ्फरपुर: 23:25 बजे
    • वाराणसी: सुबह 07:05 बजे
    • झूंसी: 10:00 बजे
  • वापसी गाड़ी संख्या 05296:
    झूंसी से 26 जनवरी, 16 और 23 फरवरी तथा 02 मार्च को दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी।

    • वाराणसी: 15:35 बजे
    • अगले दिन सुबह 02:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

ट्रेनों में कोच व्यवस्था (Coach Arrangement)

इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी (Sleeper Class) के 07 कोच और साधारण श्रेणी (General Class) के 07 कोच होंगे।

सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने सहरसा (Saharsa) से टूण्डला (Tundla) के लिए विशेष ट्रेन की भी घोषणा की है।

  • गाड़ी संख्या 05559/05560:
    यह ट्रेन 18 जनवरी से चलेगी।

    • सहरसा से प्रस्थान: सुबह 09:00 बजे
    • टूण्डला पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 06:30 बजे
    • वापसी: 19 जनवरी को सुबह 11:20 बजे टूण्डला से प्रस्थान, 20 जनवरी को सुबह 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga, Madhubani का बदला Transport infrastructure, वीरपुर, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वरस्थान से Patna सीधी बस सेवा, Bihar के हर कोने में अब आसान और सस्ता सुविधा

यात्रियों से अपील (Appeal to Passengers)

रेलवे ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे यात्रा के लिए आरक्षण (Reservation) कराकर ही सफर करें। साथ ही, समय पर ट्रेन पकड़ने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की गई है।

कुंभ के दौरान यह विशेष ट्रेनों का संचालन लाखों तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

जयनगर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी और 28 फरवरी को

जयनगर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी और 28 फरवरी को जयनगर से चलेगी। गाड़ी सं 05295 दरभंगा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 और 22 फरवरी के साथ एक मार्च को दरभंगा से प्रस्थान करेगी।

05285/05286 जयनगर-झूंसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गाजीपुर सिटी और वाराणसी के रास्ते चलेगी. 05285 जयनगर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी और 28 फरवरी को जयनगर से 23.50 बजे खुलेगी। अगले दिन 01.00 बजे दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12.40 बजे वाराणसी और 15.45 बजे झूंसी पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी (05286) 11 एवं 25 जनवरी, एक फरवरी और 01 मार्च को झूंसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में बहेड़ी के 3 आरोपी...मेले के दौरान #.../एक फरार

05295/05296 दरभंगा-झूंसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गाजीपुर सिटी और वाराणसी के रास्ते चलेगी. 05295 दरभंगा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 और 22 फरवरी एवं 01 मार्च को दरभंगा से 21.00 बजे खुलेगी। अगले दिन 22.30 समस्तीपुर, 23.25 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 07:05 बजे वाराणसी और 10:00 बजे झूंसी पहुंचेगी. वापसी में (05296) 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी और 02 मार्च को झूंसी से 12:10 बजे खुलेगी। 15:35 बजे वाराणसी, अगले दिन 22:40 बजे हाजीपुर, 23:45 बजे मुजफ्फरपुर, अगले दिन 01:00 बजे समस्तीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 02:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga NH-27 पर भीषण टक्कर, कार-बुलेट 20 फीट नीचे गिरे, रतनपुर के अब्दुल रहमान की ऑन द स्पॉट मौत

आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga NH-27 पर बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के...

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें