Kumbh Special Train: दरभंगा और मधुबनी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी!
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh) को ध्यान में रखते हुए बिहार से विशेष ट्रेनों (Special Trains) का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने इस मेला के लिए दरभंगा और जयनगर से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों (Kumbh Mela Special Trains) की घोषणा की है।
05285/05286 जयनगर-झूंसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन जयनगर से झूंसी (Jaynagar to Jhunsi) के बीच संचालित होगी।
प्रस्थान और आगमन समय (Departure and Arrival Timings)
- गाड़ी संख्या 05285:
जयनगर से 10, 24 और 31 जनवरी तथा 28 फरवरी को रात 23:50 बजे प्रस्थान करेगी।- दरभंगा (Darbhanga): अगले दिन 01:00 बजे
- मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur): 03:30 बजे
- हाजीपुर (Hajipur): 04:35 बजे
- वाराणसी (Varanasi): 12:40 बजे
- झूंसी (Jhunsi): 15:45 बजे
- वापसी गाड़ी संख्या 05286:
झूंसी से 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी और 01 मार्च को शाम 17:45 बजे प्रस्थान करेगी।- वाराणसी: 21:05 बजे
- अगले दिन सुबह 10:15 बजे जयनगर पहुंचेगी।
05295/05296 दरभंगा-झूंसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन दरभंगा से झूंसी (Darbhanga to Jhunsi) के बीच चलेगी।
प्रस्थान और आगमन समय (Departure and Arrival Timings)
- गाड़ी संख्या 05295:
दरभंगा से 25 जनवरी, 15 और 22 फरवरी तथा 01 मार्च को रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी।- समस्तीपुर (Samastipur): 22:30 बजे
- मुजफ्फरपुर: 23:25 बजे
- वाराणसी: सुबह 07:05 बजे
- झूंसी: 10:00 बजे
- वापसी गाड़ी संख्या 05296:
झूंसी से 26 जनवरी, 16 और 23 फरवरी तथा 02 मार्च को दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी।- वाराणसी: 15:35 बजे
- अगले दिन सुबह 02:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेनों में कोच व्यवस्था (Coach Arrangement)
इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी (Sleeper Class) के 07 कोच और साधारण श्रेणी (General Class) के 07 कोच होंगे।
सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने सहरसा (Saharsa) से टूण्डला (Tundla) के लिए विशेष ट्रेन की भी घोषणा की है।
- गाड़ी संख्या 05559/05560:
यह ट्रेन 18 जनवरी से चलेगी।- सहरसा से प्रस्थान: सुबह 09:00 बजे
- टूण्डला पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 06:30 बजे
- वापसी: 19 जनवरी को सुबह 11:20 बजे टूण्डला से प्रस्थान, 20 जनवरी को सुबह 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
यात्रियों से अपील (Appeal to Passengers)
रेलवे ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे यात्रा के लिए आरक्षण (Reservation) कराकर ही सफर करें। साथ ही, समय पर ट्रेन पकड़ने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की गई है।
कुंभ के दौरान यह विशेष ट्रेनों का संचालन लाखों तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
जयनगर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी और 28 फरवरी को
जयनगर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी और 28 फरवरी को जयनगर से चलेगी। गाड़ी सं 05295 दरभंगा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 और 22 फरवरी के साथ एक मार्च को दरभंगा से प्रस्थान करेगी।
05285/05286 जयनगर-झूंसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गाजीपुर सिटी और वाराणसी के रास्ते चलेगी. 05285 जयनगर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी और 28 फरवरी को जयनगर से 23.50 बजे खुलेगी। अगले दिन 01.00 बजे दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12.40 बजे वाराणसी और 15.45 बजे झूंसी पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी (05286) 11 एवं 25 जनवरी, एक फरवरी और 01 मार्च को झूंसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।
05295/05296 दरभंगा-झूंसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गाजीपुर सिटी और वाराणसी के रास्ते चलेगी. 05295 दरभंगा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 और 22 फरवरी एवं 01 मार्च को दरभंगा से 21.00 बजे खुलेगी। अगले दिन 22.30 समस्तीपुर, 23.25 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 07:05 बजे वाराणसी और 10:00 बजे झूंसी पहुंचेगी. वापसी में (05296) 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी और 02 मार्च को झूंसी से 12:10 बजे खुलेगी। 15:35 बजे वाराणसी, अगले दिन 22:40 बजे हाजीपुर, 23:45 बजे मुजफ्फरपुर, अगले दिन 01:00 बजे समस्तीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 02:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।