Darbhanga News| Sadar News| खरुआ में लगी आग, मवेशियों की मौत, कई झुलसे, लाखों के सामान राख| इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा के सदर प्रखंड से आ रही है जहां, बीती रात भीषण आग लग गई। इसमें कई मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, कई झुलसकर बुरी तरह जख्मी हैं। आग बीती रात करीब ग्यारह बजे के आसपास दो घरों में लगी। इस दौरान दोनों घरों के पशुपालक आराम कर रहे थे। इसी दौरान आग ने मवेशी घरों को चपेट में ले लिया।
Darbhanga News|Sadar News| खरुआ गांव के बड़ी चौपल टोला में लगी आग
जानकारी के अनुसार, हादसा पंचायत खरुआ के खरुआ गांव के बड़ी चौपल टोला में लगी। बताया जाता है इस दौरान आग झुंझुनू चौपाल और बिरजू चौपाल की मवेशी घरों में लगी। एक के बाद एक दोनों मवेशी घर धू-धूकर जलने लगे। इस आग में वहीं बंधे एक एक भैंस समेत दो बकरियों की जलकर मौत हो गई। जबकि एक भैंस और दो गाय जलकर बुरी तरह झुलस गई है।
Darbhanga News|Sadar News| पशुपालकों झुंझुनू चौपाल और बिरजू चौपाल ने बताया
पशुपालकों झुंझुनू चौपाल और बिरजू चौपाल ने बताया कि इस आग में लाखों रुपए के सामान भी जलकर खाक हो गए। पीड़ितों ने मामले में स्थानीय अधिकारियों से तत्काल राहत मुहैया कराने का अनुरोध किया है। वहीं, अंचल का कहना है कि घर के निरीक्षण और क्षति का आंकलन किया जाएगा।