Darbhanga News| Benipur News| बाप के घर चोरी| खदेड़ कर पकड़ाया| फिर लगी पिता के सामने पुत्र को चोर वाला हथकड़ी| बड़ी खबर बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र से है।
Darbhanga News| बेटे पर चोरी की एफआईआर, नशे में हंगामा, मारपीट
यहां, वार्ड 24 के हनुमानगर निवासी राज कुमार सहनी ने बहेड़ा थाना में अपने ही पुत्र राजेश सहनी पर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। बेटे को न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया। दर्ज एफआईआर में उन्होंने पुत्र राजेश पर शराब के नशा में हो हंगामा कर उत्पाद मचाने एवं चोरी करने (Caught stealing from father’s house in Darbhanga) का आरोप लगाया है।
Darbhanga News| मेरा बड़ा बेटा राजेश सहनी जो पत्नी के साथ अलग रह रहा है
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि मैं एक मखाना व्यापारी हूं मखान का व्यापार कर पत्नी एवं दो बच्चों का भरण पोषण करता हूं। लेकिन, मेरा बड़ा बेटा राजेश सहनी जो अपनी पत्नी के साथ अलग रह रहा है। वह बराबर नशे की हालात में हम लोगों से मारपीट करता रहता है।
Darbhanga News| आहट पर मेरी नींद खुली तो उसे खदेड़ कर पकड़ा। हल्ला करने पर
बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने मेरे घर में प्रवेश का मेरे जेब में से पैसा चुरा रहा था। आहट पर मेरी नींद खुली तो उसे खदेड़ कर पकड़ा। हल्ला करने पर स्थानीय लोगों भी वहां जुट गये तथा उनके जेब से चुराए गए 1400 सौ बरामद किया गया।
Darbhanga News| स्थानीय लोगों ने सूचना बहेड़ा पुलिस को दी,पुत्र न्यायिक हिरासत में
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चुराए गए रुपए के साथ राजेश को गिरफ्तार कर थाना पर लाई। वहां पिता के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर पुत्र को न्यायिक हिरासत में शनिवार को भेज दिया।