

दरभंगा | घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ेव इनायतपुर पंचायत के बूढ़ेव गांव में हुई बाइक चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
बुधवार को घनश्यामपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
CCTV फुटेज से मिली पुलिस को सफलता
पुलिस के अनुसार, बूढ़ेव गांव निवासी मो. राजा की बाइक चोरी 18 अक्टूबर को हो गई थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
3 आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूल किया
घनश्यामपुर पुलिस ने पाली गांव निवासी मो. लियाकत अली के पुत्र मो. गुलराज और मो. जुनेद (मो. बरकतुल्ला उर्फ राजा) तथा घनश्यामपुर गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र राहुल सिंह को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में तीनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया – अपराधियों को नहीं मिलेगी राहत
पीड़ित मो. राजा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि
“अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”








