Darbhanga News| शहर में महिलाओं से छिनतई, बिरौल में डेरा, वहीं करते बंटवारा, भाग जाते थे Orissa, चोरी की बाइक से Chain Snatching का Interstate Connection, बड़ा खुलासा । जहां, दरभंगा (Chain snatching gang exposed in Darbhanga, one criminal arrested) शहर में महिलाओं के गले से जेवर छिनतई करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का लहेरियासराय पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Darbhanga News| बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने अंतरप्रदेशीय उड़ीसा के अपराधी को दबोच लिया है
इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने एक अंतरप्रदेशीय उड़ीसा के अपराधी को दबोच लिया है। जहां, लहेरियासराय थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वैसे, पुलिस की भनक लगते ही गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। जहां, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया, जल्द ही सभी पकड़ में होंगे।
Darbhanga News| महीनों से शहर में मॉर्निंग वॉक व मोहल्ले में बाजार से लौट रही महिलाओं से हो रहीं थीं छिनतई
जानकारी के अनुसार, पिछले दो-तीन महीनों से शहर में मॉर्निंग वॉक व मोहल्ले में बाजार से लौट रही महिलाओं के गले से सोने का जेवरात छिनतई की घटना घट रही थी। इसको लेकर पुलिस पूरी तरह परेशान थी। घटना के बारे में पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जिले में हीं शहर से 50 किलोमीटर दूर डेरा लेकर रह रहे हैं।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उड़ीसा राज्य के
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उड़ीसा राज्य के जायदपुर जिला के कन्नेपुर थाना क्षेत्र के मुदमाल के रहने वाले निसकली प्रधान के पुत्र दीपक प्रधान गिरोह के अन्य साथियों के साथ बिरौल थाना क्षेत्र में भाड़े का मकान लेकर रहता है। शहर में छिंतई की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बिरौल भाग जाते थे। वहां पहुंच लूट के अधिक सामान इकट्ठा होने के बाद सभी अपराधी उड़ीसा चले जाते थे।
Darbhanga News| सरगना का बेटा भी रह था बिरौल में
सभी जेवरात सहित लूट गए मोबाइल को भी बेचते थे। इस गैंग का एक सरगना नागेश्वर माइकल का पुत्र सुनील माइकल भी बिरौल में रह रहा था, लेकिन पुलिस के आने से पहले सुनील माइकल फरार हो गया। सुनील माइकल के अलावा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।
Darbhanga News| छिनतई से पहले करता है बाइक की चोरी
अपराधी इतने शातिर हैं कि छिनतई की घटना का अंजाम देने के लिए पहले बाइक की चोरी करता है, इसके बाद इस बाइक से घटना को अंजाम देता है। फिर कुछ दिन बाद बाइक को शराब कारोबारी के हाथ से बेच देता है। कुछ दिन पूर्व बलभद्रपुर स्थित प्रसिद्ध डॉक्टर की मां से मॉर्निंग वॉक के दौरान गले से छिंतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।
Darbhanga News| अनुसंधानक अमित कुमार ने बताया
बंगाली टोला स्थित एक कोचिंग संस्थान के पत्नी के गले से भी चेन छीनी थी वहीं डीएम आवास के पास चिल्ड्रेन पार्क के पास भी छिंतई की घटना को अंजाम दिया था। अनुसंधानक अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार की है। पकड़े गए अपराधी के पास से लूट के दो मोबाइल एक महिला का पर्स और मोटरसाइकिल का मास्टर चाभी भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के से पूरी तरह छानबीन करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।