पत्नी से अनबन, ‘मौत के बाद भी चैन नहीं!’ मौत के बाद शव ले जाने पर हंगामा! DMCH में युवक की मौत के बाद बवाल! परिजनों ने तोड़ा शीशा, पुलिस बुलानी पड़ी।@प्रभास रंजन,दरभंगा,देशज टाइम्स।
डीएमसीएच में युवक की मौत के बाद परिजनों का बवाल, शीशा तोड़ा, सुरक्षा गार्ड से झड़प
दरभंगा में युवक की मौत के बाद शव ले जाने पर हंगामा! पुलिस पहुंची अस्पताल।मौत के बाद भी चैन नहीं!’ – दरभंगा DMCH में शीशा तोड़ा, पुलिस और परिजन आमने-सामने। दरभंगा,देशज टाइम्स।
मौत के बाद हंगामा और …यूं नहीं पहुंचती बेंता पुलिस
जानकारी के अनुसार अरुण महतो, देकुली, बहादुरपुर के पुत्र विकास कुमार महतो (27) की जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की आशंका है। उसे डीएमसीएच लाया गया जहां मौत हो गई। मौत के बाद विवाद बढ़ा। पोस्टमार्टम से इनकार के बीच हंगामा शुरू हो गया। अस्पताल में तोड़फोड़ की बड़ी वारदात होती लेकिन पुलिस कार्रवाई तत्काल हुई। बेंता थाना ने हस्तक्षेप कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जहरीला पदार्थ खाकर युवक की मौत, पोस्टमार्टम से इनकार पर परिजनों ने मचाया हंगामा
दरभंगा, देशज टाइम्स। जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर स्थिति में डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में भर्ती 27 वर्षीय युवक विकास कुमार महतो की सोमवार सुबह मौत हो गई। मृतक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली निवासी अरुण महतो का पुत्र था।
शव को जबरन ले जाने लगे
जानकारी के अनुसार, परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को जबरन ले जाने लगे। रोकने पर परिजनों में मौजूद एक युवक ने मेडिसिन विभाग के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की गई। स्थिति बिगड़ते देख डीएमसीएच प्रशासन ने बेंता थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पत्नी से थी अनबन, चाचा ने बताई आत्महत्या की वजह
मृतक के चाचा किशुन कुमार के अनुसार:विकास और उसकी पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी। रविवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद विकास घर से बाहर चला गया। घर लौटने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे डीएमसीएच लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गर्भवती पत्नी और डेढ़ साल की बेटी छोड़ गया पीछे
चाचा ने बताया कि मृतक की पत्नी गर्भवती है। एक डेढ़ साल की पुत्री भी है। परिजनों ने हंगामे से इनकार किया, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में भी तनावपूर्ण माहौल रहा।