आम के लिए लाठी-डंडे! दरभंगा में ISKCON मंदिर बना बवाल का केंद्र| दरभंगा में ISKCON मंदिर में घमासान! आम तोड़ने पर बवाल, 50 से ज्यादा लोग पहुंचे, भीड़ ने किया हंगामा – एक घायल– पुलिस पहुंची@प्रभास रंजन, दरभंगा-देशज टाइम्स।
दरभंगा इस्कॉन मंदिर में आम तोड़ने को लेकर बवाल
Darbhanga Iskcon Temple News | आम विवाद में मारपीट: दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर परिसर (ISKCON Temple, Darbhanga) में शनिवार को आम तोड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का फिलहाल इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
50 से 60 लोगों ने किया हमला, मंदिर में मची अफरा-तफरी
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार शनिवार की दोपहर कुछ लोग मंदिर परिसर में लगे आम तोड़ने पहुंच गए। मंदिर के सदस्यों ने उन्हें मना किया, तो 50 से 60 स्थानीय लोग मंदिर में घुसकर मारपीट करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।
मामले में अब तक नहीं हुआ कोई लिखित आवेदन दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी और घटना की तहकीकात की जाएगी। फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज जारी है और मंदिर परिसर में शांति बहाल कर दी गई है।
बढ़ती भीड़ और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर परिसर में आमतौर पर शांति रहती है, लेकिन भीड़ इकट्ठा होकर हमला कर देना चिंताजनक है। प्रशासन को सतर्क रहना होगा ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस को मिला चेतावनी संकेत, जल्द हो कार्रवाई की उम्मीद
स्थानीय लोगों की नाराज़गी और मंदिर समिति की चिंता को देखते हुए पुलिस जल्द कार्रवाई कर सकती है। CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा सकती है।