back to top
7 सितम्बर, 2024
spot_img

देख रहे हो विनोद….सिंहवाड़ा अस्पताल में तांडव! अब मुख्य पार्षद पर FIR

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सिंहवाड़ा अस्पताल में तांडव! एक्सरे करने को लेकर बवाल! सिंहवाड़ा अस्पताल में जमकर मारपीट, कई घायल। मुख्य पार्षद पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप, FIR दर्ज। एक्सरे रूम में घुसकर हंगामा! दरभंगा में मुख्य पार्षद और समर्थकों पर केस। सिंहवाड़ा सीएचसी में मारपीट और तोड़फोड़ – कुर्सी-बेड तक टूटे, मरीज सहमे। मुख्य पार्षद पर गंभीर आरोप – तकनीकी सहायक बोले जान का खतरा, पुलिस में दी शिकायत।सीसीटीवी से खुलेगा सच! मुख्य पार्षद बोले – अस्पताल की अनियमितताओं के खिलाफ साजिश@सिंहवाड़ा देशज टाइम्स।

सिंहवाड़ा सीएचसी में हंगामा: एक्सरे तकनीशियन ने मुख्य पार्षद और समर्थकों पर मारपीट व तोड़फोड़ का लगाया आरोप

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स | सिंहवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। एक्सरे विभाग के तकनीकी सहायक गौतम कुमार ने मुख्य पार्षद प्रेम कुमार भगत और उनके समर्थकों पर मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

घटना कैसे शुरू हुई

मामले की शुरुआत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अक्षय कुमार की गाड़ी से एक बाइक सवार युवक रितेश कुमार के घायल होने से हुई। घायल को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां मुख्य पार्षद प्रेम कुमार भगत अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और तत्काल एक्सरे कराने की मांग करने लगे।

तकनीकी सहायक गौतम कुमार के अनुसार, उस समय वोल्टेज कम होने के कारण उन्होंने कुछ मिनट रुकने को कहा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और अस्पताल परिसर में मारपीट व तोड़फोड़ शुरू हो गई।

एफआईआर में लगाए गए आरोप

एफआईआर के मुताबिक: एक्सरे कक्ष, फर्श, कुर्सी, दीवार और बेड आदि को क्षतिग्रस्त किया गया। हंगामे के दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई। गौतम कुमार खुद भी जख्मी हो गए और उन्होंने जान का खतरा होने की आशंका जताई।

 थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया

सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचंद प्रसाद ने पुलिस को बुलाया। लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही मुख्य पार्षद और उनके समर्थक मौके से निकल गए। थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Assembly Election | चुनाव से पहले दरभंगा प्रशासन अलर्ट! जानिए कहां नहीं होगा पार्टी दफ्तर, मतदाता सूची-आचार संहिता से जुड़े बिंदु

कार्यपालक पदाधिकारी अक्षय कुमार ने कहा

कार्यपालक पदाधिकारी अक्षय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय के पास उन्होंने जैसे ही गाड़ी का दरवाजा खोला, पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें युवक घायल हुआ और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:  Benipur में Mission Parivar Vikas की धूम, नसबंदी और बंध्याकरण सेवाओं के लिए होंगे कैंप

मुख्य पार्षद प्रेम कुमार भगत ने बताया

मुख्य पार्षद प्रेम कुमार भगत ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि सीएचसी परिसर का सीसीटीवी फुटेज सच्चाई सामने लाएगा। उन्होंने पहले ही अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की थी। उसी के प्रतिशोध में यह एफआईआर कराई गई है।

जिस समय घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, उस समय कोई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। युवक का इलाज न होने से परिजन आक्रोशित हो गए थे, लेकिन उन्होंने उन्हें शांत कराया और लिखित शिकायत करने की सलाह दी।

पुलिस जांच-सीसीटीवी फुटेज पर टिकी निगाहें

सिंहवाड़ा सीएचसी में हुए इस विवाद ने अस्पताल प्रबंधन, स्थानीय राजनीति और कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट होगा कि घटना की असली वजह क्या थी और जिम्मेदार कौन है।

जरूर पढ़ें

Bihar Elections का चुनावी कांव-कांव—शौक से तू मेरा इम्तिहान ले ..Manoranjan Thakur के साथ

मैं तेरे इश्क़ में मर ना जाऊं कहीं, तू मुझे आजमाने की कोशिश न...

Darbhanga में प्रेम-धोखे-हैवानियत का खौफनाक अंत! ‘गर्भ गिराओ, वरना मर जाओ’ –युवती बोली– ‘जहर खा रही हूं…’

दरभंगा में प्रेम-प्रसंग का खौफनाक अंत! गर्भवती युवती को जहर खिलाया, वीडियो बनाकर तोड़ी...

Darbhanga Breaking| कमतौल में रहमत की हत्या के बाद बवाल, आगजनी, शव के साथ सड़क जाम…“अभी 1 मर्डर हुआ है, 3 बाकी हैं” देखें...

आंचल कुमारी, कमतौल-देशज टाइम्स दरभंगा। रहमत की हत्या के बाद दरभंगा के कमतौल में...

Madhubani में मिसाल! कलयुग में भी जीवित हैं दानवीर-बसैठा के दिलों में बाबस्त रहेगा ‘चौधरी परिवार’, जानिए कैसे ‘सपने’ हो रहे ‘सच’

मधुबनी में मिसाल! कलयुग में भी जीवित हैं दानवीर! मधुबनी में चौधरी परिवार ने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें