Kusheshwarsthan News | Ambedkar Chowk Dispute | Bihar Religious Trust Board Action। कुशेश्वरस्थान बाजार में हलचल! दुकान को लेकर बवाल! तीन बेटों के फसाद,अब धार्मिक न्यास के आदेश से ही खुलेगी –सील हुई दुकान!@कुशेश्वरस्थान,देशज टाइम्स।
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा — कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित अंबेडकर चौक पर एक विवादित दुकान को सोमवार को प्रशासन ने सील कर दिया। यह कार्रवाई पूर्वी अंचलाधिकारी (सीओ) गोपाल पासवान और थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा की उपस्थिति में की गई।
धार्मिक न्यास पर्षद के आदेश पर की गई कार्रवाई
दुकान को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद (Bihar Religious Trust Board) के पत्रांक 795, दिनांक 18.6.2024 के आधार पर सील किया गया। सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि अब यह दुकान पर्षद के आदेश पर ही दोबारा खोली जाएगी।
परिवारिक विवाद बना सीलिंग का कारण
यह दुकान पहले बुच्ची साह के नाम से न्यास समिति द्वारा आवंटित की गई थी। उनके निधन के बाद दुकान तीन बेटों में बांटी गई। एक हिस्से को लेकर विवाद बढ़ने पर प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। उसी हिस्से की दुकान को सील करने की कार्रवाई हुई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया आदेश का पालन
दुकान की सीलिंग न्यायिक और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत हुई। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी पक्ष को स्वेच्छा से दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी। आगे की कार्रवाई Bihar Religious Trust Board के निर्देश पर होगी।