बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के रमौली पंचायत अंतर्गत बगही टोला में सड़क दुघर्टना में एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतक की पहचान मोतीपुर गांव के लाल बाबू महतो के 13 वर्षीय पुत्र छोटू महत्तो के रूप में की गई है। घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक पेड़ के नीचे मोटरसाइकिल लगाकर छोटू महतो खड़ा था।
इस बीच सेंट्ररिंग लोड ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि शव को लेकर दरभंगा पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे कि कार्रवाई कि जायेगी।