Darbhanga News| शंकर सहनी। बिरौल में चिलचिलाती धूप में मुखिया को बुला लिया, खुद नहीं पहुंचे बीडीओ, Water Crisis तो Hot हो गया…बिरौल पंचायतों में जल संकट की समस्याओं की निदान को लेकर बीडीओ की ओर से रखी गयी बैठक टॉय,टॉय फीस रहा।
Darbhanga News| खुद बुलाया, खुद नहीं पहुंचे
खुद बैठक की (Chief was called in the meeting regarding water crisis in Biraul, Darbhanga, BDO himself did not reach) तिथि निर्धारित कर बीडीओ नहीं पहुंचे, इसको देख प्रखंड मुख्यालय में इस चिलचिलाती धूप में बैठक में शामिल होने आये सभी मुखिया भड़क उठे। बैठक में बीडीओ नहीं आने पर मुखिया ने इसकी घोर निंदा की।
Darbhanga News| अकबरपुर बैंक के मुखिया बिशम्भर पासवान ने बताया
अकबरपुर बैंक के मुखिया बिशम्भर पासवान ने बताया कि बीडीओ ने जब पत्र जारी कर जल समस्याओं की निदान के लिये गुरुवार को2 बजे से होने वाली बैठक में पंचायत के सभी मुखिया को बुलाया गया था, लेकिन खुद बीडीओ बैठक में नहीं पहुंचे।
Darbhanga News| उछती पंचायत के मुखिया मिथिलेश शर्मा ने बताया
उछती पंचायत के मुखिया मिथिलेश शर्मा ने बताया कि जब बैठक में खुद बीडीओ को नही आना था, तो इसकी सूचना मुखिया को बीडीओ को पूर्व दे दिये जाना। यदि सूचना मिली रहती तो दूर दूर पंचायत से आये मुखिया को इस चिलचिलाती धूप में नहीं आते। इधर बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि बैठक को संचालित करने के लिए सांख्यकी पदाधिकारी सुनील कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था, लेकिन किसी कारण वश बैठक नहीं होने की बात कही।