Darbhanga News: गुप्ता बिरयानी में मिला बाल श्रमिक, मुक्त| दरभंगा श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निर्देश (Child labor found in Gupta Biryani of Darbhanga, freed) पर आज मनीगाछी प्रखंड में श्रम संसाधन विभाग का धावा-दल की ओर से बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए गहन छापेमारी की गई। इसी क्रम मे गुप्ता बिरयानी महथौर मनीगाछी से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है।
लगातार की जा रही कार्रवाई से नियोजकों में
श्रम अधीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रम विभाग द्वारा जिले में विभिन्न नियोजनो में कार्यरत 13 बाल (Child labor| DeshajTimes.Com) श्रमिकों को अब तक विमुक्त कराया जा चुका है। विमुक्त बाल श्रमिकों एवं उनके परिवार को विभिन्न विभागों के समन्वय से पुनर्वास कराया जा रहा है। बाल श्रम के विरूद्ध श्रम विभाग की लगातार की जा रही कार्रवाई से नियोजकों में दहशत पैदा हो गई है, जो बाल श्रमिकों से अवैध रूप से कार्य करवाते हैं।
श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि
श्रम अधीक्षक श्री झा ने बताया कि एक ओर जहां नियोजकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई जारी है। वहीं, बाल श्रम विरूद्ध सामाजिक जागृति पैदा करने के उद्देश्य से कार्यशाला सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर,बैनर एवं फ्लैक्स लगाए गये हैं। उन्होंने बाल श्रम जैसी कुप्रथा को समाज एवं सबों जागरूकता से ही समाप्त किया जा सकता है।
आज के धावा-दल में
आज के धावा-दल में दिलीप कुमार श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी,केवटी प्रभारी मनीगाछी, नवचन्द्र प्रकाश, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बेनीपुर, रजत राउत, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, तारडीह, नीतीश कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, किरतपुर, साधना भारती, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, हायाघाट, सहाना प्ररवीन, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बहादुरपुर, कार्डस् संस्था के प्रतिनिधि नारायण कुमार मजमुदार एवं 03 पुलिस कर्मी शामिल थे।