दरभंगा। जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से कुशेश्वरस्थान थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बाल संरक्षण के मुद्दों पर प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसमें किशोर न्याय अधिनियम, 2015 तथा बिहार किशोर न्याय नियमावली, 2017 के तहत बच्चो के संरक्षण से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।
बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा
ने मौके पर ज़िले में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- परवरिश, प्रयोजन योजना, बाल सहायता योजना समेत अन्य के साथ-साथ विशेष किशोर पुलिस इकाई, जनप्रतिनिधि, आम जन की बाल संरक्षण में भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि जिले में अनाथ बेसहारा बच्चो, HIV/एड्स से संबंधित माता/पिता व उनके बच्चे व कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चों को परवरिश योजना की लाभ दी जाती है।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार
ने बताया कि जिले में देख-रेख व संरक्षण की जरूरतमंद बच्चों के मामलों को CWC की ओर से निष्पादित किया जाता है।
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित चाइल्ड लाइन के ज़िला को-ऑर्डिनेटर रविन्द्र की ओर से बताया गया कि कोई भी जरूरतमंद बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन के टॉल फ्री-1098 पर सूचना दें।
जागरूकता कार्यक्रम में दत्तक ग्रहण के समन्वयक त्रिभुवन मिश्र जी के द्वारा बताया गया कि कोई भी बच्चा कानून रूप से ही गोद ले व गोद लेने की पूरी प्रकिर्या बताई गई। धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी भगवान सिंह द्वारा किया गया।
You must be logged in to post a comment.