

प्रभाष रंजन, दरभंगा | विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की जांच तेज कर दी गई है। शुक्रवार की देर रात नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) ने शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
नाका-6 पर वाहन जांच के दौरान मची अफरातफरी
सिटी एसपी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नाका-6 चौक पर अचानक पहुंचे और वाहन जांच अभियान की समीक्षा की।
इसी दौरान एक हरियाणा नंबर की कार पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार से भागने लगी।
पुलिस ने पीछा करते हुए आयकर चौराहा के पास गाड़ी को रोक लिया।
कार में सवार चार युवक गिरफ्तार
जांच के दौरान कार से कोई अवैध सामग्री नहीं मिली, लेकिन कार चालक सहित चार युवक शराब के नशे में पाए गए।
सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।
सिटी एसपी का शहरभर में रात्रि निरीक्षण
सिटी एसपी ने भिगो, करमगंज, उर्दू बाजार, बेलवागंज, नाका-5, कोतवाली और दरभंगा टावर पर बने चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने और नियमित वाहन चेकिंग जारी रखने का निर्देश दिया।
चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क
सिटी एसपी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हर संवेदनशील क्षेत्र में गश्त और फ्लैग मार्च जारी रहेगा, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
मौके पर मौजूद अधिकारी
रात्रि निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी, लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Deshaj Insights —
सिटी एसपी ने देर रात शहर में किया पैदल मार्च
हरियाणा नंबर की कार से चार युवक गिरफ्तार
सभी युवक शराब के नशे में पाए गए
शहर के कई चेक पोस्टों का निरीक्षण किया गया
चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त








