Darbhanga News| Darbhanga News| City SP Shubham Arya@भालपट्टी मुहर्रम का मास्टर प्लान@Physical Verification करेंगे SHO| जहां सिटी एसपी शुभम आर्य ने दरभंगा के भालपट्टी थाना अंतर्गत मुहर्रम पर्व को लेकर निकलने वाले जुलूसों के रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भालपट्टी थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिए।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga News| City SP Shubham Arya ने आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर
जानकारी के अनुसार,City SP Shubham Arya ने आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर भालपट्टी थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों से निकलने वाली जुलूसों के रूट का निरीक्षण किया। वहीं, मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए भालपट्टी थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिए।
Darbhanga News| सभी जुलूस रुट का भौतिक सत्यापन स्वयं थानाध्यक्ष करेंगे
जहां, सभी जुलूस रुट का भौतिक सत्यापन स्वयं थानाध्यक्ष करेंगे। वहीं,सभी जुलूस मार्गो को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी। बैनर जिसमे सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में प्रिंट। स्थलों को चिन्हित कर वॉच टावर एवं ड्रॉप गेट का उपयोग। वीडियोग्राफी। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़। निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरा एवं नियंत्रण कक्ष को लेकर संबंधित को निर्देशित किया गया। संवेदनशील एवम् अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित के सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश एवं चौकीदार का प्रतिनियुक्त। वैरिकेडिग की व्यवस्था रहेगी।