Darbhanga | दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सिंहवाड़ा, केवटी एवं कमतौल थाना का बीते रात्रि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया गया।
थानों की व्यवस्थाओं की जांच
निरीक्षण के दौरान सिरिस्ता कक्ष, स्टेशन डायरी, ड्यूटी पर तैनात ओडी (ऑफिसर ऑन ड्यूटी) पदाधिकारी, पेट्रोलिंग गाड़ियों की स्थिति समेत कई अहम बिंदुओं पर जानकारी ली गई।
गृह भेदन की घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश
नगर पुलिस अधीक्षक ने हाल के दिनों में गृह भेदन (घर में सेंधमारी) की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। साथ ही, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यान
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए नियमित औचक निरीक्षण जारी रहेगा और आम जनता की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्ती एवं पुलिस निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।