
RAF गाड़ियां दरभंगा जा रही थीं, लेकिन NDA समर्थकों ने रोका रास्ता –गायघाट से दरभंगा आने के दौरान भारी हंगामा-RAF गाड़ियां दरभंगा जा रही थीं, लेकिन NDA समर्थकों ने रोका रास्ता – भड़की नोकझोंक – RAF–NDA विवाद ने बढ़ाई मुसीबत दिखा– NH-27 पर जाम का कहर। गर्मी और गाड़ियों की कतारें! NH-27 पर जाम से घंटों फंसे यात्री, बस-ट्रक रुके, लोग पैदल चले –RAF जवानों और एनडीए कार्यकर्ताओं की तू-तू मैं-मैं, हाईवे ठप@दरभंगा-मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स टीम।
Highlights) किए गए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में विवाद। एनडीए समर्थक बनाम RAF जवान आमने-सामने।NH-27 पर कई घंटों तक लंबा जाम । पुलिस-प्रशासन ने बीच-बचाव कर शांत कराया मामला। अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए
मुजफ्फरपुर में एनडीए समर्थकों और RAF जवानों में भिड़ंत, NH-27 पर घंटों जाम
मुजफ्फरपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एनडीए समर्थकों और RAF (Rapid Action Force) जवानों के बीच तीखी नोकझोंक और विवाद हो गया। इस घटना के बाद नेशनल हाईवे-27 (NH-27) घंटों जाम रहा और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कैसे बिगड़े हालात?
यह विवाद गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग हाईस्कूल चौक पर हुआ। RAF की गाड़ियां दरभंगा की ओर जा रही थीं, लेकिन रास्ते में एनडीए समर्थकों ने हाईवे जाम कर रखा था। RAF जवानों ने गाड़ियां निकालने के लिए सड़क खाली कराने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं और नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते RAF के जवान गाड़ियों से उतरकर सड़क पर आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस-प्रशासन ने संभाली स्थिति
विवाद बढ़ने से पहले ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बीच-बचाव किया। समझाने-बुझाने के बाद RAF की गाड़ियां निकल गईं। इसके बाद भी एनडीए समर्थक हाईवे जाम पर डटे रहे।
यात्रियों को भारी परेशानी
जाम के कारण NH-27 की दोनों लेन पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रक, बस, कार और बाइक सभी घंटों तक फंसे रहे। तेज धूप में यात्री परेशान होते दिखे, कई लोग पैदल ही निकलने लगे।
एनडीए समर्थकों की चेतावनी
समर्थकों ने चेतावनी दी कि अगर विरोधियों ने भाषा पर नियंत्रण नहीं रखा तो आंदोलन और उग्र होगा। प्रशासन लगातार एनडीए कार्यकर्ताओं को समझाता रहा कि सड़क जाम से आम जनता सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। RAF के साथ विवाद के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।