दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिले के नवनिर्मित दरभंगा हवाई अड्डा के रनवे विस्तार (runway extension of Darbhanga airport) के लिए लगातार मांग के मद्देनजर दरभंगा हवाई अड्डा के रनवे विस्तार के लिए जिला प्रशासन दरभंगा की ओर से 24 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है।
परियोजना की महत्ता को देखते हुए जिला समाहर्ता सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने स्वयं चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। वहीं, जमीन के किस्म का निर्धारण किया।
अब दरभंगा हवाई अड्डा के रनवे विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। वांछित जमीन उपलब्ध हो जाने से शीघ्र ही रनवे का विस्तार किया जा सकेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी सदर, अवर निबंधक, मंत्रिमंडल के उप सचिव के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।