
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को दरभंगा दौरे पर आए हैं जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन की योजना का उन्होंने अभी अभी शिलान्यास (CM Nitish and Deputy CM Tejashwi Yadav are in Darbhanga) किया है।
जमीन विवाद के कारण दरभंगा एम्स का निर्माण लटका चुका है। बिहार में दरभंगा में दूसरे एम्स के निर्माण का फैसला नरेंद्र मोदी की सरकार ने लिया था। लेकिन, अभी तक यह मामला जमीन को लेकर अटका है। ऐसे में बिहार सरकार अब डीएमसीएच को चकाचक करने में जुटी है।
2742 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इस सर्जिकल बिल्डिंग में सर्जरी, ऑर्थो विभाग के साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर आपात कालीन, प्रथम तल पर ओपीडी, तीसरे फ्लोर पर वार्ड व चौथे मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर बनाया जा रहा है।
नए सर्जिकल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर वर्न, इमरजेंसी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे जांच की सुविधा होगी।इसमें 2100 बेड होंगे। इसके साथ ही नीतीश और तेजस्वी 194 करोड़ से अधिक की लागत से 400 बेड के सर्जिकल ब्लॉक सहित विभिन्न परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही फर्स्ट फ्लोर पर 96 बेड का ऑर्थोपेडिक वार्ड व ओपीडी चलेगा, जबकि दूसरे फ्लोर पर 96 बेड का जेनरल सर्जरी वार्ड बनाया जाएगा। मालूम हो कि, दरभंगा में बनने वाले एम्स के विवाद के बाद बिहार सरकार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विकसित करने का कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया था। वहीं, अस्पताल बनाने के लिए आज बड़ा कार्यक्रम हो रहा है।
आज पूर्वाह्न 10.55 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2742.04 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा के पुनर्विकसित करने की योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष 250 नामांकन के शैक्षणिक भवन एवं 2100 शैय्या के अस्पताल तथा राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा के निर्माण का शिलान्यास एवं 194.08 करोड़ की लागत से 400 शैय्या के सर्जिकल ब्लॉक सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन तय था।
● मध्याह्न 12.01 बजे दलान रिसोर्ट में आयोजित मंत्री समाज कल्याण मदन सहनी के पुत्र के वैवाहिक समारोह में भाग लेंगे। साथ ही ●अपराह्न 12.50 बजे जीवछ घाट मोड़ जाएंगे।