Darbhanga News | CM Nitish Kumar | दरभंगा के बिरौल अनुमंडल कार्यालय समेत कई भवनों का आज गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है। साथ में इतनी बड़ी सौगात और दी है जहां दरभंगा आज गदगद है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए कई सौगातों से दरभंगावासियों की झोली भर दी है। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | CM Nitish Kumar | 21 विभागों की 1555.30 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का उद्घाटन
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से क्रियान्वित 21 विभागों की 1555.30 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का उद्घाटन और 1321.13 करोड़ रुपये की 110 योजनाओं का शिलान्यास किया।
दरभंगा के Biraul Sub-Divisional Office का उद्धाटन करने के बाद SDO Umesh Kumar Bharti ने क्या कहा…
Darbhanga News | CM Nitish Kumar | हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान को ये दिया…
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा जिले के राज्य योजना स्कीम मद के अन्तर्गत बिरौल अनुमण्डल कार्यालय भवन निर्माण का, राजकीय पॉलिटेकनिक, दरभंगा में 200 क्षमता वाले दो अदद बालक छात्रावास तथा 200 क्षमता वाले दो अदद बालिका
दरभंगा के Biraul Sub-Divisional Office का उद्धाटन करने के बाद SDO Umesh Kumar Bharti ने क्या कहा…
छात्रावास के भवन निर्माण का, हनुमाननगर अंचल के सिनुआरा पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल के भवन निर्माण कार्य का, कुशेश्वरस्थान अंचल के भिंडुआ पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल के भवन निर्माण कार्य का, कुशेश्वरस्थान अंचल के दक्षिणी पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल के भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
Darbhanga News | CM Nitish Kumar | बिरौल के सुपौल टोल में अब ये लेगा आकार
इसके साथ ही दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के सुपौल टोल घोघसर में 100 आसन वाले डॉ.भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निर्माण कार्य का, डॉ.भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय प्रखंड-सह-अंचल बिरौल में विद्यालय भवन (720 आसन) का निर्माण कार्य का तथा पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय, बाढ़ पोखर, केवटी के चाहरदिवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
दरभंगा के Biraul Sub-Divisional Office का उद्धाटन करने के बाद SDO Umesh Kumar Bharti ने क्या कहा…
Darbhanga News | CM Nitish Kumar | बिरौल के सुपौल टोल में अब ये लेगा आकार
इस अवसर पर दरभंगा एनआईसी से दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, जिलाधिकारी राजीव रौशन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग पदाधिकारी राजीव कुमार झा,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग ब्रजेश कुमार उपस्थित थे।
दरभंगा के Biraul Sub-Divisional Office का उद्धाटन करने के बाद SDO Umesh Kumar Bharti ने क्या कहा…