back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

CM Nitish Kumar Pragati Yatra | दरभंगा में CM Nitish का भ्रमण, शिलान्यास, उद्घाटन, अवलोकन, Security On High Alert

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

CM Nitish Kumar Pragati Yatra | दरभंगा में CM Nitish का भ्रमण, शिलान्यास, उद्घाटन, अवलोकन, Security On High Alert: DM Rajeev Roshan, SSP Jagunath Reddy का एक्शन, विशेष तैयारी, निर्देश, अल्टीमेटम

सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहेंगे
दरभंगा के प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग (briefing) दी गई।

कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित रहने पर करेंगे कार्रवाई : जगुनाथ रेड्‌डी, एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी कार्यक्रम के दिन सुबह 7 बजे तक अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि कर्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई (strict action) की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सुरक्षा के सख्त निर्देश

  • सभी पुलिस पदाधिकारी मोबाइल फोन का अनावश्यक उपयोग नहीं करेंगे।
  • ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग (barricading) दो दिनों के भीतर तैयार कर ली जाए।
  • किसी भी घटना या सूचना की स्थिति में तुरंत वरीय अधिकारी को सूचित करें।
  • बिना पास (pass) किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सुरक्षा निर्देशों को ठीक से पढ़ें और उसका पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भ्रमण, शिलान्यास, उद्घाटन और अवलोकन शामिल हैं, जिसके लिए सभी थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आसूचना संग्रह (intelligence gathering) का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था

  • पार्किंग (parking) के लिए स्थान पहले से निर्धारित होगा।
  • ट्रैफिक प्लान (traffic plan) तैयार करने का निर्देश दिया गया।
  • कार्यक्रम स्थल पर पॉलीटिकल पार्टी के लिए गैलरी (gallery) बनाई जाएगी।
  • पेंटिंग, बुके, साल या मोमेंटो लाने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga में "भागने के लिए डबरा में कूदा चोर, लेकिन...", CCTV, जनता और पुलिस की ' तिकड़ी ', पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आवश्यक सेवाओं के निर्देश

  • सिविल सर्जन को हर स्थान पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश।
  • पीएचईडी को पानी और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश।
  • बिजली विभाग को लटके हुए तारों को सुधारने के लिए निर्देशित किया गया।
  • आपदा प्रबंधन टीम को तालाब वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

कंट्रोल रूम का गठन
कार्यक्रम के दिन कंट्रोल रूम का गठन किया जाएगा, जिससे संपर्क और समन्वय (coordination) में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी 'रुसवाई'- 'रुख' मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे 'हम'

मुख्य प्रभार में रहेंगे अधिकारी

  • अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) दरभंगा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सदर विधि व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
  • अपर समाहर्ता जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास और नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी वरीय प्रभार में रहेंगे।

बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सक्रिय रहना और समन्वय करना आवश्यक
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सक्रिय रहने और एक-दूसरे से समन्वय (coordination) करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दी जाए।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें