back to top
7 नवम्बर, 2024
spot_img

CM Yogi in Darbhanga — ताबड़तोड़ एंट्री, भगवा लहर में डूबा शहर — लोहिया चौक से बाकरगंज तक उमड़ा जनसैलाब, बताया मोदी-नीतीश की जोड़ी को बेहद जरूरी, जानिए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा | बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में रोड-शो और जनसभा कर माहौल को पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग दिया।

लोहिया चौक से बाकरगंज तक हजारों की भीड़ उमड़ी और पूरा शहर ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।

लोहिया चौक से बाकरगंज तक दिखा जबरदस्त उत्साह

योगी आदित्यनाथ का काफिला जैसे ही लोहिया चौक पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया।
सड़क किनारे खड़े हजारों समर्थक झंडे-बैनर लहराते हुए “योगी-योगी” के नारे लगा रहे थे।
शहर के प्रमुख मार्गों पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे ताकि भीड़ नियंत्रण और यातायात सुचारु बना रहे।

राजग सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, मोदी-नीतीश की जोड़ी की सराहना

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास और सुरक्षा दोनों में प्रगति की है।
उन्होंने कहा —

“भारत अब आतंकवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के युग से निकल चुका है। मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाया है।”
योगी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजग सरकार की योजनाओं से गरीबों को सीधा लाभ मिल रहा है।

विपक्ष पर योगी का तीखा हमला — “लालटेन युग खत्म, अब सुशासन का दौर”

योगी ने बिना नाम लिए राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा —

“जो लोग बिहार को लालटेन युग में रखे, अब विकास की बात करते हैं। पहले अपराध और भ्रष्टाचार बोलता था, अब सुशासन बोलता है।”
उन्होंने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करने वाले दल बिहार के विकास में बाधा हैं।

रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब, महिलाओं ने बरसाए फूल

सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली, वहीं महिलाओं ने फूल बरसाकर योगी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले प्रखंड में 63.42% रिकॉर्ड मतदान, महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे; 69 हजार से ज्यादा महिला वोटरों ने डाला वोट

सभा में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी, और जिलाध्यक्ष चंद्रकांत झा सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे। प्रशासन ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा घेरा बना रखा था और यातायात डायवर्ट किया गया था।

राजनीतिक प्रभाव — राजग के लिए मिला ऊर्जा संचार

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि योगी का यह दौरा राजग उम्मीदवारों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
केवटी, जाले, हायाघाट और दरभंगा शहरी क्षेत्र में इस रोड-शो का प्रभाव स्पष्ट दिखेगा।
योगी का आक्रामक भाषण और संगठनात्मक प्रदर्शन राजग समर्थकों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में हर वर्ग का जज्बा — दिव्यांग अरविंद ने पहली बार डाला VOTE, Ireland से लौटे शोध छात्र दिग्विजय भी बूथ पर पहुंचे

विपक्ष ने कहा — “चुनावी नौटंकी”, जनता नीति देखेगी नारा नहीं

वहीं महागठबंधन नेताओं ने योगी के कार्यक्रम को “चुनावी नौटंकी” बताया।
उनका कहना था कि —

“दरभंगा की जनता जानती है कि बिहार की समस्याएं झंडा और नारा नहीं, नीति और नीयत से सुलझेंगी।”
हालांकि, योगी का रोड-शो भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए मनोबलवर्धक आयोजन साबित हुआ।

योगी की अपील — “बिहार की अस्मिता और विकास के लिए वोट दीजिए”

सभा के अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा —

“यह चुनाव बिहार की अस्मिता और विकास का चुनाव है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार को भारी मतों से विजयी बनाइए।”

सभा के बाद योगी समस्तीपुर और लखीसराय के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने अगली जनसभाएं कीं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में हर वर्ग का जज्बा — दिव्यांग अरविंद ने पहली बार डाला VOTE, Ireland से लौटे शोध छात्र दिग्विजय भी बूथ...

जाले। लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग का उत्साह झलकता दिखा। दोघरा बुनियादी विद्यालय...

Darbhanga के जाले प्रखंड में 63.42% रिकॉर्ड मतदान, महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे; 69 हजार से ज्यादा महिला वोटरों ने डाला वोट

जाले। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में कुल 63.42 प्रतिशत मतदाताओं ने...

Darbhanga Election @ मंत्री जीवेश कुमार ने सहसपुर में डाला वोट, कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा बोले- ‘जनता बदलाव के मूड में’

जाले। सहसपुर पंचायत में मतदान केंद्र संख्या-1 पर बिहार सरकार के नगर विकास एवं...

Darbhanga चुनाव विवाद — BJP समर्थक पर कार्रवाई न होने से नाराज Jan Suraaj प्रत्याशी RK मिश्रा ने नगर थाना के गेट पर दिया...

प्रभाष रंजन, दरभंगा। दरभंगा शहर में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी आरके मिश्रा और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें