सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | प्रखंड क्षेत्र के तरौनी पैक्स के अध्यक्ष अनिल कुमार एवं प्रबंधक संतोष कुमार (दोनों सगे भाई) के विरुद्ध विश्वासघात, सरकारी राशि गबन एवं स्वेच्छाचारिता के आरोप में बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।
क्या है मामला?
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शशि कुमार ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में पैक्स द्वारा सरकार के तय दर ₹2325 प्रति क्विंटल के हिसाब से 82 किसानों से 5571.28 क्विंटल धान अधिप्राप्त किया गया था। इस धान का सीएमआर (चावल) राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा होना था।
लेकिन, वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद 15 जून तक केवल 1740 क्विंटल चावल ही जमा किया गया। बार-बार स्मरण कराने के बावजूद केवल 580 क्विंटल चावल अतिरिक्त जमा किया गया, जबकि शेष बकाया रहा।
निरीक्षण में गड़बड़ी उजागर
विभागीय अधिकारियों ने चावल मिल एवं पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया, लेकिन वहां बकाया चावल या धान का कोई अता-पता नहीं मिला। इसके बाद विभाग ने दोनों भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
कांड संख्या और धाराएं
मामला बहेड़ा थाना कांड संख्या 291/25 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)3(5) एवं धारा 316(5) एवं 2 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।